Home खेल विश्व कप के बाद शास्त्री नहीं रहेंगे कोच

विश्व कप के बाद शास्त्री नहीं रहेंगे कोच

14
0

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली के अनुसार टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्वकप के बाद आगे बढ़ने की संभावना नहीं है। विश्व कप के मकाबले मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं। इस प्रकार शास्त्री का कार्यकाल केवल दो महीने ही बचा है। गांगुली ने साथ ही कहा कि पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी केवल टी20 विश्व कप के लिए ही टीम इंडिया के साथ रहेंगे। उन्होंने पहले ही हमें इस बारे में बता दिया है। गांगुली ने कहा कि कई देश सीनियर खिलाड़ियों की मदद लेते रहे हैं। इससे टीम को ही फायदा मिलता है। इसीलिए धोनी को मेंटोर बनाया गया है।
वहीं टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया पूरी तरह से बदल सकती है। कोच रवि शास्त्री के अलावा कोहली भी शायद ही सभी प्रारुपों में कप्तान रहें। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 और एकदिवसीय टीम की कमान दिए जाने की उम्मीदें हैं हालांकि बीसीसीआई ने कहा है कि रोहित के अलावा अन्य कोई भारतीय खिलाड़ी कप्तानी की रेस में नहीं है। टी20 विश्व कप 2022 में भी होना है। ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट के मुकाबले होने हैं। इसके अलावा अगले साल से आईपीएल में भी 2 टीमें बढ़ने वाली हैं। इस प्रकार मैचों की संख्या बढ़ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here