Home मध्य प्रदेश मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा घर-घर की जा...

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा घर-घर की जा रही जांच

50
0

भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु घर-घर डेंगू लार्वा की जांच की जा रही है और फागिंग व हस्तचलित मशीनों से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है तथा जांच के दौरान डेंगू लार्वा की संभावना वाले घरों में पानी के बर्तनों, टायर, गमले आदि को खाली कराकर सावधानी न बरतने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव कराया। निगम अमले ने नागरिकों को समझाइश दी कि घरों में पानी के पात्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराए तथा कूलर, गमले, टायर, पुराना सामान आदि में पानी एकत्र न होने दें। निगम अमले ने साफ-सफाई न रखने और बीमारियों से बचने हेतु सावधानी न बरतने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 50 प्रकरणों में 04 हजार 950 रुपये की राशि भी वसूल की।
संभागायुक्त एवं नगर निगम प्रशासक कवीन्द्र कियावत के निर्देश एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के आदेश पर निगम अमले ने सोमवार को विजय नगर लालघाटी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी नारियलखेड़ा, मोती क्वाटर्स टीला जमालपुरा, पुतलीघर, शांति नगर चौक बाजार, अंबेडकर नगर, श्रीनगर कालोनी, नीलबड़, एमआईजी आवास कोटरा, स्वामी विवेकानंद स्कूल 800 की लाईन, कम्मू का बाग, 80 फिट रोड, विजय नगर चांदबड़, मयूर विहार कालोनी, सुंदर नगर, बाग उमराव दुल्हा, बाग फरहत आफजा, ए सेक्टर अशोका गार्डन, इकबाल कालोनी, पद्मनाभ नगर, विकास नगर, साकेत नगर 9 बी, आईएसबीटी बस स्टैण्ड, बीसीएलएल कार्यालय परिसर, शंकर नगर, शक्ति नगर, प्रगति नगर, गोपाल नगर, निजामुद्दीन कालोनी, पिपलानी, सोनागिरी, इंद्रपुरी, आनंद नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी करोद, शहीद नगर, बृज कालोनी, छोला मंदिर क्षेत्र, करोंद गांव आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग भी कराई।
निगम अमले ने डेंगू लार्वा पाए जाने पर जोन क्रमांक 02 में 04 प्रकरण में 400 रूपये, जोन क्रमांक 03 में 01 प्रकरण में 50 रूपये, जोन क्रमांक 04 में 04 प्रकरण में 400 रूपये, जोन क्रमांक 06 में 08 प्रकरण में 800 रूपये, जोन क्रमांक 10 में 03 प्रकरण में 300 रूपये, जोन क्रमांक 11 में 05 प्रकरण में 500 रूपये, जोन क्रमांक 12 में 02 प्रकरण में 200 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 09 प्रकरण में 900 रूपये, जोन क्रमांक 15 में 10 प्रकरण में 01 हजार रूपये, जोन क्रमांक 17 में 04 प्रकरण में 400 रूपये जुर्माना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here