Home मध्य प्रदेश राष्ट्रीय पोषण माह अभियान जारी

राष्ट्रीय पोषण माह अभियान जारी

31
0

भोपाल । जिले में राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत सतत रूप से गतिविधियां जारी है। सोमवार को कोविड -19 गाइड लाइन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए परियोजना गोविदपुरा में द्वितीय सप्ताह की गतिविधियां ” थीम -2 पोषण के लिये योग एवं आयुष का उपयोग 8-15 सितम्बर पोषण मटका द्वारा सामग्री संचयन ” संचालित की जा रही है । जिसमें योगाभ्यास, पोषण रैली, व्हीएचएसएनडी आयोजित किया गया। महिलाओं एवं बच्चों के लिये योगा एवं हाट बाजार की गतिविधियां आयोजित की गई । गर्भावस्था के दौरान एनीमिया के लिये आयुष आगनवाडी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।
सोमवार को सेक्टर पिपलानी के आंगनवाडी केंद्र कमांक 1031 में डॉ. वासन्ती गुरू विभाग प्रमुख प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ खुशीलाल हॉस्पिटल द्वारा गर्भवती , धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
कार्यक्रम में डॉ. शशांक झा आयुर्वेद विशेषज्ञ जिला अस्पताल द्वारा हितग्राहियों से पोषण संवाद किया गया । परियोजना अधिकारी श्री अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अनामिका पटेल द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में 52 गर्भवती, धात्री महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई । सेक्टर सुभाषनगर व अशोका गार्डन में गर्भवती, माताओं के लिये पोषण थाली का प्रदर्शन एवं पोषण संवाद का आयोजन किया गया । जिसमें न्यूट्रीशन इंटरनेशनल से डी.के. दुबे सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती नविता जैन एवं श्रीमती अनुभा तिवारी द्वारा पोषण संवाद आयोजित किया गया । सेक्टर आंनदनगर 1 में किशोरियों एवं बच्चों के लिए योगाभ्यास एवं पोषण संवाद का आयोजन नरेश, राज्य समन्वयक वर्ल्ड बैंक किया गया।
इंद्रपुरी में कोविड -19 वैक्सिनेशन का आयोजन किया गया। पोषण संवाद कु . कल्पना दुबे सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा किया गया। पोषण माह अंतर्गत 08 सेक्टर की समस्त आंगनवाडी केंद्रों पर संपन्न कराई जा रहीं हैं । इससे पूर्व प्रथम सप्ताह हेतु ” थीम -1 पोषण बाटिका एवं पौधा रोपण 1 से 7 सितम्बर पोषण मटका द्वारा सामग्री संचयन के आधार पर की गई । जिसमें समस्त आंनगवाडी केंद्रों पर जागरूकता हेतु शुभारंभ रैली, पोषण बाटिकायें स्थापित किया जाना, आंगनवाडी केंद्रों के साथ – साथ हितग्राहियों जैसे – गर्भवती, धात्री माताओं, कुपोषित बच्चों, किशोरी बालिकाओं , शौर्यदल सदस्यो, मातृ सहयोगिनी दल के सदस्यो के घरों पर पौधारोपण,न्यूट्री गार्डन को बढावा देने हेतु गतिविधियों अंतर्गत आंगनवाडी केंद्र 549 पर हर्बल गार्डन बनाये जाने हेतु औषिधीय पौधारोपण, पोषण वॉक आयोजित किया जाना स्लोगन प्रतियोगितायें, पोषण वाटिका प्रतियोगिता का आयोजन, कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया । प्रथम प्रसव हेतु लाभान्वित किये जाने हेतु मातृ वदना योजना सप्ताह का संयुक्त रूप से पोषण माह के साथ आयोजन किया गया । आंगनवाडी केंद्रो पर पोषण थाली प्रदर्शन , एवं पोषण संवाद आयोजित किये गये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here