Home मध्य प्रदेश 37 वर्षीय व्यक्ति इलैक्ट्रिक शॉक लगने से हुआ घायल, डायल-100 सेवा ने...

37 वर्षीय व्यक्ति इलैक्ट्रिक शॉक लगने से हुआ घायल, डायल-100 सेवा ने जिला अस्पताल पहुँचाकर उपचार उपलब्ध कराया

15
0

भोपाल । भिण्ड के थाना ऊमरी क्षेत्र अंतर्गत इलैक्ट्रिक शॉक लग जाने एक वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया था । घायल को अस्पताल ले जाने हेतु पुलिस सहायता की आवश्यकता थी । घटना की सूचना एक स्थानीय व्यक्ति ने दिनाँक 13-09-2021 को डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल भिण्ड जिले की डायल-100 वाहन क्र.03 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक प्रताप कुमार और पायलेट प्रमोद कुमार द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर व्यक्ति को तत्काल एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय भिण्ड मे भर्ती कराया । एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने बताया कि मंदिर पर झड़ा लगाने चढ़े 37 वर्षीय नवल सिंह निवासी ग्राम भारौली जो मंदिर के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों के संपर्क में आ जाने से घायल हो गए थे । जिला अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here