Home मनोरंजन ‘सरदार उधम सिंह’ 16 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

‘सरदार उधम सिंह’ 16 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

35
0

विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि डायरेक्टर शूजित सिरकार इस फिल्म को दशहरे के अवसर पर 16 अक्टूबर को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करेंगे। इस फिल्म में विक्की के अलावा अमोल पाराशर भी लीड रोल में हैं। ‘सरदार उधम सिंह’ इसी नाम के स्वतंत्रता सेनानी की बायोपिक है। सरदार उधम सिंह को 1940 में पंजाब के पूर्व उपराज्यपाल माइकल ओ डायर की हत्या करने के लिए जाना जाता है। हत्या का उद्देश्य क्रूर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेना था, जो 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ था। ‘सरदार उधम सिंह’ पहले जनवरी 2021 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here