जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से पाखड़ चावल का वितरण किया जा रहा है। जो खाने लायक भी नहीं है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा कानून लागू कर सभी वर्गों को राशन दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अंत्योदय एवं बीपीएल परिवारों को तो एक रुपये प्रति किलो के दर से चावल दिया जा रहा है। जिसे कोरोना कॉल के कारण नि:शुल्क कर दिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा भी प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल दिया जा रहा है। लेकिन इस माह कई दुकानों में ऐसा चावल वितरण हो रहा है। जो खाने लायक नहीं है। लेकिन गरीब परिवार लेने को मजबूर है। जब हमारे संवाददाता ने वितरण केंद्र पहुंचकर मौके से ही तहसीलदार धरमजयगढ़ को अवगत कराया तो उन्होंने जांच करने की बात कही।
इस मामले में खाद्य आपूर्ति निगम रायगढ़ के अधिकारी के मोबाईल नंबर 9644742408 से भी बात की गई तो उनका कहना है कि यह सभी उच्च अधिकारियों की जानकारी में है कि शासकीस दुकान में खराब चावाल दिया जा रहा है। यदि ज्यादा खराब चावल का वितरण किया जा रहा है तो उसकी जांच की जाएगी। बता दें कि गरीबों को मिलने वाले चावल से किसी को कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि दो माह पूर्व भी पाखड़ चावल का वितरण किया गया था। ऐसे मामलों में कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि इसका संज्ञान नहीं लेता है।
चावाल इतना घटिया कि खाने योग्य नहीं
धरमजयगढ़ विकास खण्ड के शासकीय राशन दुकान में वितरण किये जा रहे चावाल खाने योग्य नहीं है। खाने योग्य नहीं होने के बाद भी चावाल वितरण पर कोई रोक नहीं लगाया जा रहा है। पाखड़ चावाल की शिकायत करने के बाद भी अधिकारी इस मुद्दे से कन्नी काटते दिखाई दे रहा है। तहसीलदार धरमजयगढ़ ने जांच करने की बात कही तो वहीं खाद्य अधिकारी कूजूर गुणवत्ता जांच ना हमारा काम नहीं, गुणवत्ता जांचने का काम रायगढ़ के अधिकारियों को है मेरा काम सिर्फ कार्डधारियों को सही मात्रा और सही समय में खाद्य सामाग्री वितरण करवा है, ऐसा बोलना धरमजयगढ़ खाद्य अधिकारी कूजूर का। अब देखना है कि धरमजयगढ़ एसडीएम इस मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं या फिर इसी तरह घटिया चावाल का वितरण राशन दुकान में वितरण होता रहेगा।
चावल की गुणवत्ता देखना हमारी जिम्मेदारी नहीं
पाखड़ चावाल वितरण के बारे में धरमजयगढ़ फू ड इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने इस मामले से कन्नी काटते हुए कहा कि चावल की क्वालिटी देखना हमारी जिम्मेदारी नहीं है। हमारी जिम्मेदारी सिर्फ सही वजन एवं सही मात्रा में चावल वितरण कराना है। चावल उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर भेजी जाती है। आप रायगढ़ के अधिकारी का फोन नंबर 9644742408 पर या फिर धरमजयगढ़ गोदाम प्रभारी प्रधान के मोबाईल नंबर 9399324267 पर बात करें और पता करें चावाल खराब क्यों हैं। जबकि खाद्य अधिकारी काम है खाद्य सामाग्री की गुणवत्ता की जांच करने का जिम्मा स्थानीय खाद्य अधिकारी का होता है।