Home समाचार सागरपुर और पोटिया गांव किनारे निकला हांथियों का झुंड, क्षेत्रवासियों में दहसत...

सागरपुर और पोटिया गांव किनारे निकला हांथियों का झुंड, क्षेत्रवासियों में दहसत का माहौल

21
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। 

धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों की कहर  रुकने का नाम नही ले रहा है। हाथी देर शाम होते ही रिहायसी इलाके की ओर कूच कर जा रहे हैं तो कहीं दिनदहाड़े हाथी सड़क किनारे आ रहे हैं। लिहाजा क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी प्रभावित क्षेत्रवासियों के लिए एक विकट समस्या बन कर रह गई है। आपको बता दें ताजा जानकारी अनुसार आज रात करीब 8 बजे पोटिया के दर्रापारा में हाथियों का समूह निकल आया है। हाथियों की चिंघाड़ लोगों को डरा रही है तो वहीं खबर अनुसार सागरपुर से गेरसा वनमार्ग मार्ग में एक नर हाथी घूम रहा है, जो खतरे से खाली नहीं है ऐसे अगर हम बात करें संबंधित विभाग और सरकार की तो अब तक इस विकराल समस्या से निजात दिलाने कोई माकूल व्यवस्था सामने नहीं आई है। जबकि बता दें हाथी पूरे धरमजयगढ़ वन मंडल में एक तरह से कब्जा जमाए हुए हैं। चारो ओर हाथी ही हाथी है रोजाना किसी न किसी क्षेत्र में हाथी शाम ढलते ही गांव की ओर चले आ रहे हैं । फसल व घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं अलबत्ता क्षेत्रवासियों को जनहानि व धनहानि सुरक्षा के मद्देनजर डर के साए में मजबूरन रतजगा करने मजबूर है या फिर एक जुट होकर हिम्मत के साथ हाथी को भगाने में लगे रहते हैं। हालांकि हाथी प्रभावित क्षेत्र में निसंदेह वन मित्रदल और कुछ वनकर्मी हाथी को रिहायसी इलाकों से भगाने में अपने कर्तव्यों का सहीं निर्वहन कर रहे हैं लेकिन कहा जा सकता है जिस कदर धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथियों की आवाजहि व मौजूदगी है उस लिहाज से कहीं न कहीँ संबंधित विभाग के जिम्मेदार पद पर आसीन सरकारी अफसर हाथी जैसी विकराल समस्या से दूर नजर आ रहे हैं। चाहे वजह जो भी हो फिलहाल अतिकायों की वजह से वनांचल ग्राम थर्राया हुआ है ग्रामीण मौत के साए में गुजर बसर करने को मजबूर हैं तो वहीं हाथी को लेकर विभाग लाचार नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here