Home मध्य प्रदेश एक लाख 46 हजार लोगों को अभी नहीं लगा वैक्सीन

एक लाख 46 हजार लोगों को अभी नहीं लगा वैक्सीन

20
0

भोपाल । राजधानी में अभी एक लाख 46 हजार लोगों का टीकाकरण बाकी है। सरकार ने भोपाल में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को 15 सितंबर तक कोरोना से बचाव के टीके का पहला डोज लगाने का लक्ष्य है। रविवार को अवकाश के चलते 10 हजार के नीचे ही टीकाकरण होने की उम्मीद है। बचे तीन दिन में लक्ष्य पूरा होना बेहद कठिन है। अब जिला प्रशासन के अफसरों को 17 सितंबर को होने वाले टीकाकरण महाअभियान से उम्मीद है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि छुट्टी के दिन कम लोग टीका लगवाने के लिए आते हैं, इस कारण रविवार को सिर्फ 13 सरकारी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर तक सभी को पहला डोज लगाने का लक्ष्य पूरा हो पाना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को प्रदेशभर में टीककरण महाअभियान चलाया जाएगा। इसमें करीब 75 हजार लोगों का पहला और दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य है। बता दें कि भोपाल में 19 लाख 50 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। 15 सितंबर तक सभी को पहला डोज लगाने के लिए शहर में छह मोबाइल वैन भी चल रही हैं। इनमें कुछ गांधी नगर और कुछ बैरसिया क्षेत्र में हैं। दोनों क्षेत्रों में 2454 लोगों को अभी तक वैन में टीका लगाया गया है।बता दें कि छुट्टी के दिन भी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन लोग टीका लगवाने के लिए नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी की वजह से 4600 लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंचे। इनमें पहला डोज सिर्फ 1149 लोगों ने ही लगवाया। शनिवार को भी 7034 लोग ही टीका लगवाने के लिए आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here