भोपाल । राजधानी के समीप उपनगर बैरागढ़ में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। हालत ये है कि पुलिस को फरियादी द्वारा सीसीटीवी फुटेज लाकर दिया इसके बावजूद पुलिस चोरों को नहीं पकड पाई है।सीसीटीवी फुटेज में चोरों के साफ चेहरे कैद हो चुके हैं, इसके बाद भी पुलिस उनतक नहीं पहुंच पाई है। हाल ही में बैरागढ़ थाने से कुछ कदम दूर एक मोबाइल की दुकान पर धावा बोलकर चोर पुराने मोबाइल एवं सामान पर हाथ साफ कर गए। संयोग से दुकान में नए मोबाइल नहीं थे। चोर शटर टेड़ा कर दुकान के अंदर घुसे थे। आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। कैलाशनगर में पिछले दिनों होटल संचालक प्रवीण तिवारी के घर से भी चोर सोने के टाप्स एवं चांदी के बर्तन चुरा ले गए थे। तिवारी निजी कार्य से दमोह गए थे। लौटने से पहले ही वारदात हो गई। सिंधु समाज स्कूल के पास न्यू ए वार्ड निवासी एक शासकीय कर्मचारी के घर से अज्ञात चोर दिन दहाड़े पर्स चोरी कर गए। पर्स में करीब 75 हजार रूपये नगद रखे थे। मारूति काम्पलेक्स में रमेश फुटवियर की दुकान के ताले तोड़कर चोर नगदी पर हाथ साफ कर गए थे। इसके पहले कृष्णा प्लाजा स्थित माहिनी क्रिएशन की दुकान पर करीब पांच लाख रूपये की चोरी हुई। इन वारदातों में पुलिस केवल एक आरोपित को पकड़ सकी। ईपीएफ कार्यालय में पदस्थ महेश आसवानी के घर से पांच लाख रूपये के आभूषण की चोरी हुई थी लेकिन पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच सकी। आसवानी ने आरोपितों के सीसीटीवी फुटैज पुलिस को उपलब्ध कराए थे। इसमें चेहरा भी दिख रहा था लेकिन आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। थाना प्रभारी ब्रजेश शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटैज धुंधले होने के कारण दिक्कत होती है। उनका कहना है कि हम चोरों की तलाश कर रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि चोरों की फोटो पुलिस को उपलब्ध कराने बाद भी अपराधी नहीं पकडे जाएंगे तो कब पकडे जाएंगे। यही वजह है कि क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।