भोपाल । प्रदेश की शासकीय और अर्ध शासकीय विभागों में तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के 100,000 से अधिक पद रिक्त हैं। सरकार और नौकरशाही इन पदों पर सीधी भर्ती करने का निर्णय ले रही है जबकि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि विभागों में रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाए। लेकिन प्रदेश के 48,000 स्थाई कर्मी संविदा कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर दैनिक वेतन भोगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाखों की संख्या में विभागों में 10-20 साल से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनका इन रिक्त 100000 एक से अधिक पदों पर नियमित करने का अधिकार बनता है। इसी नियमितीकरण के अधिकार को लेने के लिए तथा सीधी भर्ती के विरोध में और सरकार द्वारा 2016 में किए वादे को पूरा करने के लिए पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है। आज 12 दफ्तर प्रांगण में सबसे पहला पोस्ट कार्ड सुनील पाठक, सीपी शर्मा और प्रदेश के 51 जिले के स्थाई कर्मी संविदा कर्मियों कंप्यूटर ऑपरेटर दैनिक वेतन भोगी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया। साथ ही मुख्यमंत्री को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के जरिए अपनी मांग भेजी।
भोपाल के 12 दफ्तर प्रांगण में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया तथा नौकरशाही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के स्थाई कर्मियों के संविदा कर्मियों के कंप्यूटर ऑपरेटरों के अधिकारों का हनन कर रही है जिसका विरोध शुरू किया गया जो 1 सप्ताह 19 सितंबर तक चलेगा। आंदोलन के दौरान सरकार से नियमितीकारण, वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता, वरिष्ठता और पुरानी पेंशन योजना के लाभ देने का मांग की गई है न्यू पेंशन और सीधी भर्ती का विरोध किया गया।