Home खेल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित, गेंदबाज बुमराह और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव यूएई...

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित, गेंदबाज बुमराह और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव यूएई पहुंचे

48
0

अबु धाबी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग के यूएई लीग के लिए अबु धाबी पहुंच चुके हैं। तीनों खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट से अपनी अपनी फैमिली के साथ आबूधाबी पहुंचे। मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों के अबुधाबी पहुंचने की जानकारी दी। सभी खिलाड़ियों को अब 6 दिन क्वारंटीन में रहना होगा। मुंबई इंडियंस ने कहा, मुंबई इंडियंस ने अपने तीन भारतीय खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव के साथ अबुधाबु के लिए उड़ान भरी। तीनों अपनी फैमिली के साथ सुबह पहुंचकर आईपीएल गाइडलाइंस के तहत 6 दिन क्वारंटीन रहना होगा।
टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही थी। मैनचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट रद्द होने के बाद सभी आईपीएल फ्रैंचाइजी अपने अपने खिलाड़ियों को लंदन से यूएई बुलाने में जुट गई हैं। फ्रैंचाइजी ने कहा,रवाना होने से पहले सभी सदस्यों का आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया। अबुधाबी पहुंचने के बाद फिर आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ और उसका रिपोर्ट भी नेगेटिव आया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here