भोपाल । राजधानी के कमला नगर थाना इलाके मे स्थित निर्माणाधीन होटल ताज के सामने बीती 8 सितंबर को तेज रफ्तार आटो मोड पर बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे मे आटो चालक को मामूली चोट आई थी, जबकि ऑटो मे पीछे बैठी उसकी सास गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुचांया गया था, जहां करीब पांच घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी। मामले मे पुलिस ने जॉच के बाद आरोपी आटो चालक पर लापरवाही बरतने सहित एक्सीडेंट करने का मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि आरोपी ऑटो चालक ने आईआईएफएम के पास एक स्कूटर को टक्कर मारी थी, इसके बाद भागते समय उसका आटो पलट गया था। पुलिस के अनुसार लता बाई पति कैलाश राठौर (50) सूरज नगर, भदभदा में रहती थी। लता बाई का दामाद ईश्वर सिंह मालवीय पेशे से आटो चालक है, और शराब पीने का आदी है। बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के करीब राजेश अपनी सास लता बाई राठौर को लेकर नेहरू नगर से घर सूरज नगर जा रहा था। आईआईएफएम के पास पहुंचते ही उसने एक स्कूटर सवार को टक्कर मारी। नशे में धुत ईश्वर सिंह टक्कर मारने के बाद सूरज नगर की तरफ तेजी से आटो लेकर भागने लगा। इसी बीच होटल ताज के पास तेज रफ्तार में टर्निंग पर आटो मोड़ते समय बेकाबू होकर पलट गया। अनियंत्रित आटो में पीछे बैठी उसकी सास लता बाई सड़क पर जा गिरी ओर उनके गिरते ही उस पर आटो भी उनपर पटल गया था। हादसे के समय आसपास मौजूद लोगों ने लता बाई को आटो के नीचे से बाहर निकाला ओर एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया था। अस्पताल में शाम करीब छह बजे इलाज के दौरान ने लता बाई की मौत हो गई। पुलिस को वह स्कूटर सवार भी मिल गया था, जिसे आटो चालक ने टक्कर मारी थी। मामला दर्जकर पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी है।