Home मध्य प्रदेश आजादी के अमृत महोत्सव ‘‘जन भागीदारी से जन आन्दोलन‘‘ के लिए फिट...

आजादी के अमृत महोत्सव ‘‘जन भागीदारी से जन आन्दोलन‘‘ के लिए फिट इण्डिया दौड़ 2.0

28
0

सीधी । नेहरू युवा केन्द्र सीधी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम श्रृखंला के अन्तर्गत, (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन -2.0 का आयोजन प्रधानमंत्री जी के 12 मार्च 2021 के आवाहन पर देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेषोें के 144 जिलो में 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन जिला स्तर पर प्रत्येक जिले में चिन्हित 75 गांव /स्थानों में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा हेै। इसी कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में नेहरू युवा केन्द्र सीधी मध्य प्रदेश में जन भागीदारी से जन आन्दोलन थीम अन्तर्गत जिले के 75 चिन्हित गांव में फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ की श्रृखंला में 13 अगस्त से शुरू होकर लगातार 11 सितम्बर तक आयोजित हुई।
युवाओं को फिट इंडिया कैम्पेन अन्तर्गत ‘‘फिटनेस की डोज आधा घण्टा रोज‘‘ देकर शारीरिक, मानसिक एवं स्वस्थ भारत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करें। इस कार्यक्रम में सामुदाय विशेष को तनाव, आलस्य एवं शारीरिक, मानसिक व्याधियों से बाहर निकलने के लिए भी फिट इंडिया अभियान एक सार्थक पहल है।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी की सांसद माननीया श्रीमती रीति पाठक, कार्यक्रम के अध्यक्ष हर्षल पंचोली अपर कलेक्टर सीधी, जिला युवा अधिकारी कुलदीप सिंह नेहरू युवा केन्द्र सीधी, डाॅ. आई.पी. प्रजापति एन.सी.सी. अधिकारी संजय गांधी महाविद्यालय सीधी, माखन मिश्रा महानिदेष प्रतिनिधि एन.वाई.व्ही. सलेक्सन, मो. मानिन्द अली खान कोच युवा कल्याण खेल विभाग एवं शा.उ.मा.वि. क्रमांक 01 एवं 02 के पीटीआई उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी की सांसद माननीया श्रीमती रीति पाठक द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाये जा रहे फिट इंडिया फ्रीडन रन कार्यक्रम का स्वागत करते हुए ‘‘फिटनेस की डोज आधा घण्टा रोज‘‘का पालन करते हुए सभी छात्रों, युवाओं, गणमान्य नागरिको को समझाइस दी गई एवं शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वच्छ गांव हरा गांव अन्तर्गत स्वच्छता पर विषेष ध्यान देते हुए युवाओ से अनुरोध किया कि अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखें जिससे आप स्वस्थ्य रहें। कोरोना महामारी अभी गई नही है इसलिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करें। नेहरू युवा केन्द्र सीधी द्वारा किये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन -2.0 की सराहना की। माननीया सांसद महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभांरभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हर्षल पंचोली अपर कलेक्टर सीधी द्वारा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राज्य स्तर एवं देश स्तर पर चलाये जा रहे फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम काॅफी सराहनीय और इसके अतिरिक्त उनके द्वारा प्रदेश स्तर पे चलाये जा रहे फिटनेस एवं खेल कूद कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होने बताया कि कैसे कोरोना महामारी से लड़ने के लिये व्यक्ति का फिट होना आवश्यक है।
जिला युवा अधिकारी कुलदीप सिंह नेहरू युवा केन्द्र सीधी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी दी गईं। जिले के ग्राम स्तर पर भी 75 गांव में 75 प्रतिभागियों की प्रतिभागिता के साथ दौड़ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रशासन एनसीसी, एनएसएस, युवा कल्याण एवं खेल विभाग, क्रमांक 1 एवं 2 इत्यादि की सहभागिता एवं सहयोग रहा।
आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को जनभागीदारी से जन आन्दोलन बनाने के लिए केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री, भारत सरकार ने आवाहन किया है कि अपने आपको स्वस्थ एवं मजबूत रखते हुए देश को स्वस्थ एवं समृध्द बनाने में समस्त जन अपना योगदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here