Home खेल पाक-न्यूजीलैंड सीरीज में डीआरएस तकनीक का लाभ नहीं ले सकेंगे खिलाड़ी

पाक-न्यूजीलैंड सीरीज में डीआरएस तकनीक का लाभ नहीं ले सकेंगे खिलाड़ी

76
0

लाहौर । पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 17 सितंबर से शुरु हो रही एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज में डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) तकनीक का इस्तेमाल नहीं होगा। इसका कारण यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को डीआरएस तकनीक के लिए कोई भी सेवा प्रदाता नहीं मिल पाया है। ऐसे में पीसीबी को मजबूरन ही डीआरएस तकनीक के उपयोग से पीछे हटना पड़ा है। गौरतलब है कि किसी भी सीरीज के दौरान डीआरएस तकनीक को केवल वही सर्विस प्रोवाइडर उपलब्ध करा सकती जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मंजूरी प्राप्त हों। पाक और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज के एकदिवसीय मैच रावलपिंडी में 17, 19 और 21 सितंबर को खेले जाएंगे जबकि इसके बाद टी20 मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे।
डीआरएस प्रणाली में कोई भी खिलाड़ी अंपायर के फैसले को चुनौती दे सकता है। इसमें वीडियो रीप्ले और बॉल ट्रैकर, हॉकआई, हॉट स्पॉट, पिच मैपिंग जैसी तकनीक मदद से मैदानी अंपायर के फैसले की समीक्षा होती है। इसके बाद अगर मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रहता है तो रिव्यू मांगने वाली टीम डीआरएस गंवा देती है। वहीं अगर फैसला अंपायर के विरुद्ध आता है तो रिव्यू बरकरार रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here