जोहार छत्तीसगढ़- बिलासपुर।
भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल द्वारा अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में वार्ड स्तरीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम वार्ड न 15 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड, ( पुराना) तैयबा चौक मगरपारा में आयोजित किया गया। इसमें कांग्रेस सरकार और उनके प्रतिनिधियों द्वारा झूठे घोषणा पत्र के आधार पर सत्ता पायी है। और आम जनता से जुड़ी हुई समस्याओं एवं परेशानियों के लिए जनप्रतिधियो के पास समय और फंड दोनो नहीं है। इसी कड़ी में आज हम सब के नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल वार्ड में धरने के कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें जनता के बीच में अपनी बात रखी उन्होंने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था पूरी तरीके से भंग हो चुकी है केवल सरकारी तंत्र में बंदरबांट चल रहा हैं, शहर में चारो तरफ अशांति का वातावरण बना हुआ है और लोग भू माफियाओं से डरकर अपनी अपनी जमीन को बौंड्रीवाल करने और बचाने में लगे हुए है और जहां तक सवाल है वार्ड की मूलभूत समस्याओं का तो ये जो जनप्रतिनिधि हैं वो गड्ढों तक को भर नहीं पा रहे हैं। 15 साल के सूखे के बाद सत्ता हासिल किए हैं तो जमकर केवल अपनी झोली भर रहे हैं। और अपने आकाओं की जी हुजूरी में जनता का पैसा पहुंचा रहे है। जनता से जुड़ी समस्याओं में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं वार्ड में नाली रोड पानी बिजली एवं छोटी-छोटी समस्याओं के लिए वार्ड की जनता बहुत त्रस्त और परेशान हो रही हैं और स्वयं इस बात को महसूस कर रही है “वक्त है पछतावे का ! इन सारे विषयों को लेकर भाजपा ने वार्ड स्तरीय हल्ला बोल किया। जिसमें पूर्व महापौर, उमाशंकर जायसवाल, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत एवं प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के मुर्तजा वनक, युसुफ रजा बरकाती के अलावा मंडल के प्रभारी मनीष अग्रवाल, मंडल के अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, मंडल प्रतिनिधि धीरेंद्र केसरवानी एवं वार्ड प्रभारी एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष वार्ड पूर्व पार्षद महेश चंद्रिकापुरे एवं प्रभारी मनोज कश्यप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं महिला मोर्चा से मीना गोस्वामी आदि उपस्थित थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में वार्ड की जनता और वार्ड वासी भी इस धरने में शामिल हुए और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को उनकी निष्क्रियता को लेकर विरोध जताया।