Home समाचार आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हुआ युवक, सिविल अस्पताल में...

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हुआ युवक, सिविल अस्पताल में चल रहा उपचार

13
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ ।

 धरमजयगढ़ क्षेत्र के दुलियामुड़ा गांव के करीब स्टॉफ  डैम के पास भैंस चराने के दौरान आसमानी बिजली गिरी जिसमें ग्रामीण युवक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। जिसका इलाज धरमजयगढ़ अस्पताल में किया जा रहा है। बता दें धरमजयगढ़ क्षेत्र के दुलिया मुड़ा गांव निवासी श्याम राठिया और उसका भाई रामवप्रसाद राठिया आज दोपहर करीब 1 से 2 के बीच वहीं गांव किनारे स्टॉफ  डैम की तरफ  भैंस चराने गए हुए थे। उसी वक्त अचानक मौसम में तब्दीली हुई और हल्की बारिश के साथ तेज बिजली चमकने लगी। तभी बारिश से बचने दोनों भाई वहीं अलग-अलग पेड़ के नीचे कुछ दूरी में ठहर गए। श्याम राठिया जिस पेड़ के नीचे खड़ा था बताया जा रहा है वहीं बिल्कुल किनारे आसमानी बिजली आसमान से तेज गति से नीचे जमीन में की ओर आया उसी वजह से श्याम राठिया के शरीर का हिस्सा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। सिर सीना जांघ और पैर झुलस गया और वह वहीं गिर गया जिसे देख भाई राम प्रसाद राठिया लोगों की मदद ली और परिजनों के माध्यम से अविलंब श्याम राठिया को मोटरसायकल में लेकर धरमजयगढ़ अस्पताल पहुंच गए। जहां उसकी गभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल डॉक्टरों द्वारा उपचार जारी कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here