भोपाल । जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) ने विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी सामाजिक सरोकार को लेकर सप्ताह का आयोजन किया है। आयोजन के पहले ही दिन गुरुवार को जेसीआई के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर बुजुर्ग लोगों का वैक्सीनेशन करवाया। शाम के समय जेसीआई कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए लोगों को प्रेरित किया और मास्क वितरण किया। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए यमराज, चित्रगुप्त और गणपति बनकर लोगों को प्रेरित किया।
जेसीआई की ओर से बताया गया कि राजधानी भोपाल में कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए जेसीआई भोपाल द्वारा कोविड जागरूकता व टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया। जेसीआई की इस सार्थक पहल से भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे 18 परिवार जो नि:शक्त वॄद्ध हैं और जो घर से बाहर जाने में असमर्थ हैं, उन्हें घर पहुंच टीकाकरण करवाया गया। इस कड़ी में गुलमोहर निवासी 101 वर्षीया पुतली देवी ने सम्पूर्ण टीकाकरण कर एक नई मिसाल पेश की। इन लाभार्थियों में 70 वर्ष से ऊपर के 8 बुज़ुर्ग। साथ ही आटिज्म, सेरिब्रल पाल्सी, बौद्धिक रूप से अक्षम व्यक्ति भी शामिल हुए। जेसीआई के कार्यकर्ताओं ने यमराज, चित्रगुप्त और गणपति बनकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया। लोगों ने जेसीआई के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस अभूतपूर्व प्रयास के लिए हम बीएमओ डॉ.बालकृष्ण श्रीवास्तव और नर्स धनेश्वरी खरे का आभार व्यक्त करते हैं।
शाम को किया मास्क वितरण
जेसीआई ने कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार शाम को मास्क वितरण और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को संदेश दिया। इस दौरान कार्यक्रम की सफलता में जेसीआई अध्यक्ष आशीष भंडारी, जेसीआरटी अध्यक्ष हर्षाना वोहरा, सप्ताह डायरेक्टर मोनिशा गोयल व अनंत सिंह, सदस्य राहुल जैन, ललित जैन, स्वाति तिवारी , प्रीती साधु व संपूर्ण जेसीआई परिवार ने योगदान दिया।