बिलासपुर । भारतीय खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के सौजन्य से दिनांक 07सितंबर को एस ई सी एल स्थित इंदिरा विहार कालोनी में आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम बिलासपुर के महापौर श्रीरामशरण यादव मुख्य अतिथि और नगर निगम सभापति शेख नजरुद्दीन जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अन्य अतिथियों में स्थानीय पार्षद श्रीमती पुष्पा तिवारी,श्री राजेश शुक्ला,श्री शंकर यादव, श्री बंजारे जी के साथ भारतीय मजदूर संघ के कोल फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर, मुख्यालय शाखा अध्यक्ष श्री रौशन क्रिसमस और शाखा सचिव श्री संदीप बल्लाल मंचस्थ रहे।
शाखा के पूर्व अध्यक्ष श्री अजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर ने बताया कि एक माह पूर्व स्थानीय पार्षद श्रीमती पुष्पा तिवारी जी के सहयोग से संगठन कार्यालय में आयुष्मान कार्ड के लिए कालोनी वासियों के साथ वार्ड के नागरिकों ने बड़ी संख्या में पंजीकरण करवाया था
उसी के फलस्वरूप आज भारत सरकार के एक हितकारी योजना को सफल बनाने में हमारे संगठन ने अपनी भूमिका निभाई है। और आगे भी शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर ई-श्रमिक पंजीकरण, वृक्षारोपण,स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों में भारतीय मजदूर संघ सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद श्रीमती पुष्पा तिवारी जी के विशेष सहयोग के अलावा श्री रौशन क्रिसमस, संदीप बल्लाल,अजय सिंह बनाफर, दिनेश पांडेय, गिरिजा शंकर आचार्य, अनिल दिघ्रस्कर,श्री प्रभात दूबे,श्री अरुण सोनी,श्री बिंदु झा सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए और कार्यक्रम की सराहना की।अंत में श्री गिरिजा शंकर आचार्य ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।