Home मध्य प्रदेश बस ऑपरेटरों का 3 महीने का टैक्स माफ

बस ऑपरेटरों का 3 महीने का टैक्स माफ

14
0

भोपाल । प्रदेश सरकार ने बुधवार को बस ऑपरेटरों को बड़ी राहत दी। 3 महीने तक बसों के संचालन को बंद रखने पर अब सरकार ने बस ऑपरेटर्स को बड़ी राहत देते हुए 3 माह का टैक्स माफ कर दिया है। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान 3 महीने तक का बस ऑपरेटर का टैक्स माफ किया जा रहा है। दूसरी ओर, बस ऑपरेटर्स की मांग पर किराया बढ़ाने पर भी सरकार विचार कर रही है।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को बस ऑपरेटर और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बीच चर्चा हुई। जिसमें बस ऑपरेटर ने टैक्स माफी की मांग रखी थी। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार ने बस ऑपरेटर का 3 महीने का टैक्स माफ कर दिया है। कोरोना काल में बसों का संचालन बंद रहा ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि 3 महीने का टैक्स माफ किया जाए।
4500 से ज्यादा बसों का परिवहन
दरअसल प्रदेश में साढ़े हजार से ज्यादा बसों का परिवहन होता है। कोरोना काल के दौरान बसों के पहिए पूरी तरीके से जाम रहे और इस दौरान बस ऑपरेटर्स पर निकल रहे टैक्स को सरकार ने माफ कर दिया है। सरकार के फैसले से बस ऑपरेटर का करीब 30 करोड़ से ज्यादा का टैक्स माफ होगा।
बसों का किराया फिर बढ़ाने की तैयारी
वहीं पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रहे इजाफे पर बस ऑपरेटर ने किराया वृद्धि की मांग की है। हाल ही में बसों का किराया बढ़ाया गया था, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढऩे पर अब बस ऑपरेटर फिर से किराया बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सरकार बस ऑपरेटर की मांग पर विचार कर रही है। इस बात का फैसला सरकार लेगी कि कितना किराया बढ़ाया जाए। परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा है कि सरकार इस बात का भी ध्यान रखेगी कि यात्रियों पर किराया वृद्धि का ज्यादा भार ना आए और बस ऑपरेटर का नुकसान भी ना हो। इसको लेकर जल्दी कोई फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here