Home मध्य प्रदेश एमएसपी बढाकर पीएम ने ले रहे ‎किसान ‎हितैशी फैसला

एमएसपी बढाकर पीएम ने ले रहे ‎किसान ‎हितैशी फैसला

20
0

भोपाल । भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं। कल ही एमएसपी में बढ़ोतरी कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। गेहूं पर एमएसपी 40 रुपये प्रति क्विंटल, जौ पर 35 रुपये, चना पर 130 रुपये, मसूर और सरसों पर 400-400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाई गई है। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के हित में लगातार निर्णय लेने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। एमएसपी में वृद्धि कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगाना, अराजकता फैलाना तो कांग्रेस का काम ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से स्वयं संवाद करते हैं। पिछले दिनों किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करते समय उन्होंने किसानों से संवाद किया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी लगातार किसानों से चर्चा कर रहे हैं। उधर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा ‎कि प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने रबी की 6 फसलों की MSP की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। किसान भाइयों के हित में केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह महत्वपूर्ण निर्णय अन्नदाताओं के हक में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा ‎कि केन्द्र सरकार देश के अन्नदाताओं की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पबद्ध है। किसान भाई – बहनों के हित में लिए गए इस अहम निर्णय के लिए देश के करोड़ों किसानों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here