बिलासपुर । मस्तूरी जयराम नगर की सरपंच के घर से हुई 50 लाख रुपए की चोरी मामले में पुलिस के हाथ 4 दिन बाद भी खाली हैं। पुलिस ने जांच के लिए सरपंच के घरवालों के अलावा आस-पास के 60 से अधिक लोगों का अलग-अलग बयान लिया है। इसके बावजूद अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। 3 सितंबर की रात को चोरों ने सरपंच के घर से 35 तोला सोना और 30 लाख रुपए कैश पार कर दिया था।
दरअसल, 3 सितंबर की देर रात जयराम नगर की सरपंच गिरिजा देवी अग्रवाल के घर से नकद और जेवरात समेत 50 लाख रुपए की चोरी हो गई थी। घटना के वक्त महिला सरपंच गिरिजा उनके पति कमल और बच्चे सो रहे थे। इसी बीच चोर घर में पीछे के निर्माणाधीन हिस्से से घुस गए। जहां से उन्हें कमरे की चाबी भी मिल गई।
चोरों ने ताला खोला और कमरे के अंदर में रखे आलमारी को तोड़कर 30 लाख रुपए नकद व सोने के 20 लाख के जेवर लेकर भाग गए। शनिवार की सुबह करीब 4 बजे परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मस्तूरी पुलिस को दी गई थी।