Home छत्तीसगढ़ डीजे की तेज धुन ने ले ली मासूम की जान

डीजे की तेज धुन ने ले ली मासूम की जान

33
0

बिलासपुर 3 सितंबर की वह रात अलीम अंसारी के लिए काली रात साबित हुई, जब रात डेढ़ बजे अचानक डीजे की तेज आवाज ने उनके ढाई साल के इकलौते बेटे अमान को अंदर से हिला दिया, दिमाग पर पड़े असर से अमान को ब्रेन हेमरेज हो गया। शांत पड़ चुके बच्चे को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका एक सप्ताह तक इलाज चला, मंगलवार देर रात अमान की सांसें हमेसा के लिए रुक गयी।दो बहनों में छोटा अमान को जन्म से ही एप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी थी जिसमे शरीर में खून बनने की क्षमता खत्म हो जाती है।ढाई साल के अमन का इलाज बैंगलोर में चल रहा था,जिससे वह ठीक था। लेकिन 3 सितंबर की देर रात डेढ़ बजे डीजे की तेज आवाज ने उसको पूरी तरह बेसुध कर दिया।अब ढाई साल का अमान इस दुनिया में नही रहा।
डीजे की तेज आवाज की तरंगें से हो रही परेशानी
आगामी त्यौहारों में डीजे पर जिला व पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम उठाए, तभी इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा, बच्चे,बुजुर्गों और बीमार लोगो को डीजे के तेज आवाज का गहरा असर पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here