होशंगाबाद। किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सुव्यवस्थित रुप से समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन संपन्न कराया जाए। किसानों से संबंधित मुद्दों का त्वरित निराकरण करें तथा इसके लिए कंट्रोल रूम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। धान मिलिंग कार्य में गति लाएं। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने समस्त उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर सिंह ने बुधवार 8 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में मूंग उपार्जन, धान मिलिंग एवं धान पंजीयन कार्य की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने केंद्रवार मूंग उपार्जन ,परिवहन और भुगतान की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप संचालक कृषि होशंगाबाद श्री जे आर हेडाऊ ने बताया कि जिले में अभी तक निर्धारित 70 गोदाम स्तरीय केंद्रों पर 45978 किसानों से 114245 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही 23731 किसानों को 313.85 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों को मूंग के भुगतान कार्य की समीक्षा कर समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश मार्कफेड को दिए है।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक होने वाले हैं समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के पंजीयन कार्य के लिए किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पंजीयन केंद्रों का निर्धारण किया जाए। जिला आपूर्ति नियंत्रक होशंगाबाद ने बताया कि जिले में धान के बढ़ते रकबे के दृष्टिगत पंजीयन केंद्रों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ाकर 25 केंद्रों पर पंजीयन कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक श्री आर के दुबे, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय, जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।