मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम इंग्लैंड दौरे में एक अहम रिकार्ड हो गया है। विराट ओवल की जीत के साथ ही एक ही सीरीज में दो मैच जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि केवल पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम ही थी। कपिल और विराट के अलावा कोई भी कप्तान आज तक ये रिकॉर्ड बनाने में सफल नहीं रहा है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया था। शुरुआत में मेजबान टीम हावी थी पर लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच बदल दिया। उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया। जडेजा, बुमराह, शार्दुल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इस मैच की जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि पहली पारी में जहां भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे थे। वहीं दूसरी पारी में सभी ने कमाल कर दिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 127 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 61 जबकि ऋषभ पंत ने 50 और शार्दुल ठाकुर ने 60 रन बनाए थे।