जोहार छत्तीसगढ़.धरमजयगढ़।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव के लिए कलेक्टर भीमसिंह ने गाइडलाइन जारी किया है।कोरोना संक्रमण की रोकथाम व आगामी दिनों संक्रमण बढऩे की सम्भावना को देखते हुए आदेश जारी किया गया है।जिसमें गणेश मूर्ति के लिए अधिकतम ऊंचाई 8 फिट तक एवँ प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित पर पाबंदी लगाई गई है।पंडाल का आकार 15-15 से ज्यादा न हो।पंडाल के सामने कम से कम 500 वर्गफीट खाली जगह होनी चाहिए।एक समय में समिति व दर्शक मिलाकर 50 से ज्यादा लोग न हों एवँ उनके बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सी न लगायी जाए। पूजा व विसर्जन के समय किसी भी प्रकार भोग भंडारा न बांटी जाए।वहीँ किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई गई है।मूर्ति स्थापना से तीन दिवस पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुमति ली जाए।पूरी नियम शर्त आदेश में पढ़े।