Home समाचार रायगढ़ जिले में गणेशोत्सव के लिए दिशानिर्देश जारी, 8 फिट तक हो...

रायगढ़ जिले में गणेशोत्सव के लिए दिशानिर्देश जारी, 8 फिट तक हो मूर्ति

87
0


जोहार छत्तीसगढ़.धरमजयगढ़।

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव के लिए कलेक्टर भीमसिंह ने गाइडलाइन जारी किया है।कोरोना संक्रमण की रोकथाम व आगामी दिनों संक्रमण बढऩे की सम्भावना को देखते हुए आदेश जारी किया गया है।जिसमें गणेश मूर्ति के लिए अधिकतम ऊंचाई 8 फिट तक एवँ प्लास्टर ऑफ पेरिस से निर्मित पर पाबंदी लगाई गई है।पंडाल का आकार 15-15 से ज्यादा न हो।पंडाल के सामने कम से कम 500 वर्गफीट खाली जगह होनी चाहिए।एक समय में समिति व दर्शक मिलाकर 50 से ज्यादा लोग न हों एवँ उनके बैठने की व्यवस्था के लिए कुर्सी न लगायी जाए। पूजा व विसर्जन के समय किसी भी प्रकार भोग भंडारा न बांटी जाए।वहीँ किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई गई है।मूर्ति स्थापना से तीन दिवस पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुमति ली जाए।पूरी नियम शर्त आदेश में पढ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here