Home छत्तीसगढ़ गृहमंत्री साहू से मिले पेट्रोलियम टेंकर ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी

गृहमंत्री साहू से मिले पेट्रोलियम टेंकर ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी

21
0

भिलाई। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टेंकर ऑनर एसोसिएशन ने आज प्रदेश के गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन सौंपकर निविदा टेंडर में उचित मूल्य नहीं मिलने की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए ट्रांसपोर्टरों के हित में पहल करने का आग्रह किया। श्री साहू ने तत्काल रायपुर कलेक्टर को दूरभाष पर इस मामले में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम टेंकर ऑनर एसोसिएसन के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री ताम्रध्वज साहू को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा परिवहन हेतु 5 वर्षों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी की जाती है। जिसमें निविदा मूल्य वर्तमान में निविदा मूल्य से 40 प्रतिशत कम है। वर्तमान मू्ल्य 12 केएल 3.50 रुपए आरटीकेएम व 18 केएल 3.30 रुपए आरटीकेएम है। अभी के निविदा में यह मूल्य 12 केएल का 2.84 रुपए व 18 केएल का 2.05 रुपए है।
प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री श्री साहू को बताया कि उन्होंने इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड से आग्रह किया है कि वर्तमान मूल्य से अभी के मूल्य में 40 प्रतिशत की कभी की गई है। और यह निविदा आगले पांच वर्षों के लिए है। जबकि टेंकर तथा इससे संबंधित सारी चीजों के दाम में काफी इजाफा हो चुका है। उन्होंने मंत्री श्री साहू से आग्रह किया है कि ट्रांसपोर्टरों को जो पुराना रेट दिया जा रहा था उसे वर्तमान में भी लागू कराने की पहल करें। इस संबंध में श्री साहू ने तत्काल रायपुर कलेक्टर को नर्देशित किया। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, महासचिव हेमंत सोनी व सुजीत साव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here