Home छत्तीसगढ़ शिक्षक दिवस सम्मान समारोह और कर्मचारी स्नेह सम्मेलन संपन्न

शिक्षक दिवस सम्मान समारोह और कर्मचारी स्नेह सम्मेलन संपन्न

74
0

बिलासपुर । डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बिलासपुर द्वारा प्रथम जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह और कर्मचारी स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे शैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष की आसंदी में पी.आर कौशिक जिलाध्यक्ष एवं उप प्रान्ताध्यक्ष छ.ग.तृ.व.शास.कम.र्संघ बिलासपुर विशिष्ट अतिथि के रूप मे हर्षिता पाण्डेय सलाहकार राष्ट्रीय महिला आयोग बिलासपुर , संतोष कौशिक गुरूजी , विरेन्द्र गहवई अध्यक्ष प्रेस क्लब बिलासपुर चन्द्रशेखर तिवारी प्रान्ताध्यक्ष छ.ग.तृ.व.शास.कम.र्संघ , देवेन्द्र पटेल कार्यक्रम संयोजक एवं आर.एन.शर्मा 90वर्ष उम्र के सेवा निवृत्त शिक्षक के साथ ही साथ पूरे जिला भर से सौ सेवा निवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओ की उपस्थिति मे प्रार्थना सभा भवन जलसंसाधन विभाग बिलासपुर मे भब्यता के साथ शिक्षक सम्मान दिवस के कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती डा.राधाकृष्णन और महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर और अमेरी स्कूल के शिक्षिकाओ द्वारा मनमहोक सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र पटेल द्वारा दिया गया और अपने उद्बोधन मे यह भी कहां गया कि यह समारोह पहली बार बिलासपुर मे आयोजित किया जा रहा आने वाले समय मे इसे और वृहद रूप से मनाया जायेगा गुरूजनों का सम्मान किया जायेगा उन्होने यह भी कहा कि हमारा संघ हमेशा से कर्मचारी हितैषी रहा है और संघर्ष तो करता ही और इस तरह समारोह भी वर्षो से करते आया है इसे निरन्तर आगे ले जाना है।
कार्यक्रम मे जिले से आये 100 सेवानिवृत्त और 150 कार्यरत गुरूवृदों का अतिथियो द्वारा सभी को चन्दन वन्दन माला साल श्रीफल डायरी पेन वाटर बैग भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के आसंदी से बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय अपने चिरपरिचित अंदाज मे मंच नीचे से उतर कर शिक्षको के बीच से ही अपना विचार ब्यक्त किया। उन्होने डां.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन शैली पर प्रकाश डाला और शिक्षको के प्रतिभा और उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया और शिक्षक दिवस की सबको बधाई दी
विशिष्ट अतिथि संतोष कौशिक गुरूजी द्वारा भी कई दृष्टांत के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान देने वालो की बात कही और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। सभी मंचस्थ अतिथियो द्वारा डा.राधाकृष्ण के जीवनी पर प्रकाश डालते हुये शिक्षक दिवस की बधाई दी गई।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् श्रीकान्त पाण्डेय.और आभार चन्द्रशेखर पाण्डेय द्वारा ब्यक्त किया गया कार्यक्रम के सफलता के लिये सहयोग मे लगे संघ के सभी जिला पदाधिकारियो ब्लाक प्रमोद मिश्रा मस्तूरी धनंजय चतुर्वेदी कोटा अध्यक्ष ओर राजेश दुबे बिल्हा ,अमित कुमार नामदेव का जलसंसाधन विभाग द्वारा प्रार्थना सभा भवन आभार ब्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर संघ के रमेश तिवारी सुषमा शर्मा इंदु भारद्वाज अपर्णा चौधरी देवेन्द्र ठाकुर विनय कुमार विश्वकर्मा सुमंत पाण्डेय अरविंद कुमार गुप्ता दुखुराम श्रीवास महेन्द्र कौशिक भारती मिश्रा सुचिता शर्मा नीता हुमने मीना भोई मीना साहू चंद्रकली कौशिक सुनीता सिंह चंदा क्षत्री विभा सोनी अभिषेक श्रीवास्तव अखिलेश वर्मा चन्द्रकांत उपाध्याय अर्जुन चंद्रवंशी रीता वस्रकार दुर्ग कोंदल कौशल कौशिक सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here