Home मध्य प्रदेश 180 की स्पीड से दौडाई बीना से इटारसी के बीच ट्रेनें

180 की स्पीड से दौडाई बीना से इटारसी के बीच ट्रेनें

19
0

भोपाल । बीना से इटारसी के बीच ट्रेनें 180 की स्पीड से दौडा कर ट्रायल देखा गया, ‎जिसमें रेलवे को सफलता ‎मिली गई है। अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन (आरडीएसओ) के ट्रायल में यह रेलवे ट्रैक उक्त गति से ट्रेनों को चलाने में सक्षम पाया गया है। आरडीएसओ ने यह ट्रायल बीते एक साल में अलग-अलग चरणों में किया था। इन ट्रायल्‍स के दौरान ट्रैक, सिग्नल, पुल, पुलियाएं और ओएचई लाइनें ट्रेनों को उच्च गति में चलाने में सक्षम पाई गईं हैं। हालांकि अभी उक्त ट्रैक पर ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रति घंटे से चलाने की अनुमति है। आरडीएसओ ने भविष्य में ट्रेनों की गति बढ़ाने की दिशा में अलग-अलग मंडलों में 65 ट्रायल रन किए हैं। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के भोपाल-बीना, भोपाल-इटारसी रेलखंड और कोटा मंडल के कोटा-नागदा व कोटा-मथुरा रेलखंड को शामिल किया था। बता दें कि भोपाल-इटारसी और भोपाल-बीना रेल खंड दिल्ली-चेन्नई रेलमार्ग का प्रमुख हिस्सा है। इस मार्ग पर राजधानी, शताब्दी, दूरंतों जैसी प्रीमियम ट्रेनें चलती हैं। फिलहाल इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का दबाव अधिक है। इसे देखते हुए रेलवे ने बीना से इटारसी तक (बरखेड़ा-बुधनी रेलखंड को छोड़कर) तीसरी रेल लाइन का काम पूरा कर लिया है। ट्रेनों की ग‎ति बढने से इसका लाभ यात्रि‎यों को ‎मिलेगा और वे कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रायल में डुअल ट्रैक्शन हाई पावर डब्‍ल्‍यूडीएपी 71000 इंजन उपयोग किए गए थे, जो कि पांच हजार एचपी के थे। इस ट्रायल में आधुनिक एसी कोचों को शामिल किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here