दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में नगर निगम दुर्ग के एमआईसी की बैठक हुई। बैठक में निगमायुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी,अब्दुल गनी,वित्त विभाग दीपक साहू, राजस्व और बाजार प्रभारी ऋषभ जैन,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले,पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा,विधुत विभाग प्रभारी भोला महोबिया,सामान्य प्रशासन प्रभारी जयश्री जोशी, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,महिला बाल विकास प्रभारी जमुना साहू, गरीबी उपशमन प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर,शिक्षा और खेल विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया के अलावा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
बैठक में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के तहत सोसायटी को निगम क्षेतान्तर्गत भवन/दुकान उपलब्ध कराने के संबंध में इसके लिए नल घर शॉपिंग काम्प्लेक्स में भूतल स्थित दो दुकान और रायपुर नाका मुक्तिधाम स्थित दो दुकानों को आरक्षित किया गया। वहीं गौठान अंतर्गत स्थित तालाबो को संचालन कर्ता को आबंटित किए जाने पर स्वीकृति की गई। होडिंग बोर्ड के एजेंसी द्वारा पूर्व का बकाया किराया और 6 का अतिरिक्त समय लॉक डाउन स्थिति को देखते हुए बढ़ता गया। नया बस स्टैंड वाहन पार्किंग 1 अप्रेल 21 से 31 मार्च 22 तक के लिए दिया गया है। तीन माह लॉक डाउन होने के कारण आवगमन प्रभावित रहा जिससे पार्किंग पर वित्तीय पर असर पड़ा है ठेकेदार द्वारा उक्त अवधि का पार्किंग शुल्क माफ करने विचार करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है जिस पर परिषद द्वारा पारित किया गया। नगर निगम द्वारा शवदाह गृह एलपीजी गैस से संचालित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है। मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के तहत सोसायटी को निगम क्षेतान्तर्गत भवन/दुकान उपलब्ध कराने के संबंध में इस के लिए नल घर शॉपिंग काम्प्लेक्स में भूतल स्थित दो दुकान और रायपुर नाका मुक्तिधाम स्थित दो दुकानों को आरक्षित किया गया। शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया शासन के निर्देश पर शहर के सभी स्कूल खोले जा रहे है इसके लिए सभी स्कूलों की साफ सफाई तत्काल करवाने के लिए बैठक में अपना पक्ष रखा।
निगम अधिकारी कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी,कार्यपालन अभियंता आर के पाण्डेय, जितेंद्र समैया,एआर रंगहडाले,प्रकाशचंद थावनी,आरके बंजारे,भीमराव,आरके बोरकर,शरद रतनाकर,शिव शर्मा,वीरेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र साहू के अलावा ईश्वर वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।