Home छत्तीसगढ़ इस्पात संयंत्र को मिला एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रीनटेक सेफ्टी कल्चर अवार्ड

इस्पात संयंत्र को मिला एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रीनटेक सेफ्टी कल्चर अवार्ड

19
0

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र को मैटल एंड माइनिंग श्रेणी के बड़े उद्योग की श्रेणी में देश का प्रतिष्ठित ग्रीनटेेक एफेक्टिव सेफ्टी कल्चर अवार्ड-2021 के विजेता के खिताब से नवाजा गया। यह पुरस्कार जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में प्रदान किया गया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को शनिवार 04 सितम्बर को सेेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष तथा कार्यकारी महाप्रबंधक सुरक्षा व अग्निषमन सेवाएं जी पी सिंह, महाप्रबंधक बीई, मनोज कुमार दुबे ने संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता को सौंपा। इस अवसर पर संयंत्र के सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के महाप्रबंधक श्री एस के अग्रवाल तथा एजीएम के सी साजन भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संयंत्र के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने भिलाई बिरादरी को बधाई दी और सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आव्हान किया। संयंत्र के कार्यपालक निदेषक वक्र्स, अंजनी कुमार ने भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये संयंत्र बिरादरी को शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञातव्य हो कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन संस्थानों को प्रदान किया जाता है जो अपने कार्यक्षेत्र में संभावित दुर्घटनाओं तथा खतरनाक घटनाओं की रोकथाम हेतु एक प्रभावी सुरक्षा संस्कृति के विकास के प्रति प्रतिबद्ध होता है। इस महत्वपूर्ण अवार्ड का उद्देश्य ऐसे संगठनों को सम्मानित व अभिप्रेरित करने का है जो अपने संचालन व प्रचालन में सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही सुरक्षा संस्कृति के विकास में निरन्तर योगदान दे रहे है। विदित हो कि ग्रीनटेेक एफेक्टिव सेफ्टी कल्चर अवार्ड-2021 पुरस्कार बीएसपी के कैलेण्डर वर्ष 2020 के सुरक्षा निष्पादन के आधार पर प्रदान किया जाता है। इसका मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर पर गठित विशेषज्ञों व प्रतिष्ठित प्रोफेशनलों द्वारा किया गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र का मूल्यांकन कैलेण्डर वर्ष 2020 के सुरक्षा निष्पादन के आधार पर किया गया। सुरक्षा संस्कृति के विकास हेतु इस अवधि में बीएसपी के 8400 कार्मिकों व अधिकारियों के सेफ्टी क्लाइमेट्स सर्वे के तहत डायग्नोस्टिक स्टडी किया गया। दुर्घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए असुरक्षित व्यवहार व असुरक्षित परिस्थितियों पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए घटनाओं की रिपोर्टिंग व इन्वेस्टीगेशन हेतु स्ट्रक्चर्ड मैथेडोलॉजी का अनुपालन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here