Home विदेश सामाजिक सुरक्षा समझौते को लेकर भारत और ब्रिटेन के बीच हुई सकारात्मक...

सामाजिक सुरक्षा समझौते को लेकर भारत और ब्रिटेन के बीच हुई सकारात्मक चर्चा

23
0
Police and ambulance staff attend a scene outside an Auckland supermarket, Friday, Sept. 3, 2021. New Zealand authorities said Friday they shot and killed a violent extremist after he entered a supermarket and stabbed and injured several shoppers. Prime Minister Jacinda Ardern described the incident as a terror attack. (Alex Burton/New Zealand Herald via AP)

लंदन । भारत-ब्रिटेन आर्थिक और वित्तीय वार्ता (ईएफडी) के 11वें संस्करण के अंतर्गत भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सकारात्मक बातचीत हुई। भारत और ब्रिटेन के बीच संभावित सामाजिक सुरक्षा समझौते की ओर सकारात्मक कदम का भारतीय उद्योग जगत ने स्वागत किया है। कम समय के लिए कुशल भारतीय पेशेवरों को लाने के संबंध में अतिरिक्त खर्च में कटौती करने के वास्ते ब्रिटेन में भारतीय व्यवसायियों की यह लंबे समय से मांग रही है। इसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि बैठक में जलवायु परिवर्तन में सहयोग से लेकर वित्तीय सेवा निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
बयान में यह भी कहा गया कि केवल ब्रिटेन में अस्थायी रूप से रहने वाले भारतीय पेशेवरों के लिए सामाजिक सुरक्षा या पेंशन के मुद्दे पर बातचीत की जाएगी। संयुक्त बयान में कहा गया, ब्रिटेन और भारत संयुक्त वार्ता के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसमें सामाजिक सुरक्षा समझौते की संभावना के संबंध में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हितधारकों की प्रतिभागिता को शामिल किया जाएगा। पहली बैठक 26 अगस्त 2021 को हुई थी। कई सालों से इस मुद्दे के लिए अभियान चला रहे भारतीय वाणिज्य चैंबर और उद्योग परिसंघ (फिक्की) ने कहा कि यह लंबे समय से चिंता का विषय है जिस पर अंततः ध्यान दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here