Home छत्तीसगढ़ आवश्यक,शिक्षक दिवस पर माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट पचास शिक्षकों का करेगा...

आवश्यक,शिक्षक दिवस पर माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट पचास शिक्षकों का करेगा सम्मान

32
0

भिलाई। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता हैं और छत्तीसगढ़ के शिक्षा के क्षेत्र में 50 शिक्षको का अदभूत एवं ऐतिहासिक योगदान निरंतर है। माँ शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट 4 सितम्बर को इन राष्ट्र निर्माताओं को सम्मानित करेगा।
सम्मानित होने वाले शिक्षको मे प्रमुख रूप से विनोद कुमार जयसवाल, उमा सिंह, श्रीमति मंजू सिंह, श्रीमति किरण मूनी, डॉ. नवीन त्रिपाठी, सुधा सिंह, श्रीमति श्वेता नायर, श्रीमति श्वेता दुबे, श्रीमति पुरूपा भट्टाचार्यजी, श्रीमति सरोज खोब्रागढ़े, ईती दास गुप्ता, घनश्याम साहू, विकास सेजपाल, श्रीमित काजोल दत्ता, पी.एम. अवानतिका, अल्का साहू, रजनी कुमारी, श्री संतोष सोनी, डॉ. अनिल घोम, डॉ. सविता घोम, राकेश कुर्रे, डॉ. नितिन वैध, डॉ. विद्या वैध, श्रीमति बिजय लक्ष्मी राठौर, आशुतोश कश्यप, ट्विनकल लालवानी शर्मा, श्रीमति दिप्ती जैन, अनिल जैन, राजकुमार यादव, श्रीमति सुनिता पांडे, लीतापति पांडे, विरेन्द्र कुमार साहू, नवीन बेरी, अर्चना कौर, नरोत्तम कुमार साहू, श्रीमति जयश्री देवांगन, संजय कुमार मैथिल, पवन कुमार सिंह, श्रीमति वंदना रामटेके, श्रीमति प्रज्ञा सिंह, गुलशन निषाद, श्रीमति दुर्गा मांझी, श्रीमति अर्शिया इकबाल, डॉ. निधि देशमुख, श्रीमती नंदनी देशमुख, ठाकुर देवराज सिंह, श्रीमति आफरीन खानम, ले.डॉ. कृष्णा जिबोन मोंडल प्रमुख हैं।
ट्रस्ट की डॉ. मि_ू मैडम ने जानकारी देते हुए यह बताया कि ये सभी शिक्षक शिक्षक शिक्षा के साथ जुड़कर छ.ग. की शिक्षा व्यवस्था को सुदंृढ कर रहे हैं। मँा शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट एक एैसी सामाजिक संस्था हैं जो ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा को बेहतर करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here