Home छत्तीसगढ़ सर्वेक्षण के बाद हवाई सेवा का कार्य ले सकता हैं मूर्त रूप

सर्वेक्षण के बाद हवाई सेवा का कार्य ले सकता हैं मूर्त रूप

18
0

कोरबा जिला भी हवाई सेवा के मानचित्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता हैं। कोरबा शहर के रूमगढ़ा में स्थित हवाई पट्टी का सर्वे इसी कड़ी में जारी है। यहां की कमियां और जरूरत को देखने का काम नई दिल्ली की एक निजी कंपनी कर रही है। उसे अपनी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को देनी है।
पिछले दिनों राज्य सरकार की ओर से इस आशय के संकेत दिए गए थे कि कोरबा को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसमें हवाई सेवा खास हो सकती है। यहां की हवाई पट्टी का उपयोग व्यवसायिक उड़ान के लिए हो सकता है या नहीं इसका परीक्षण कराया जाए। इस संबंध में मिले निर्देशों के अंतर्गत नई दिल्ली की जिओड कंसलटेंसी को अधिकृत किया गया। उसके जरिये तकनीकी आधार पर यहां का सर्वे किया जा रहा है। लगभग एक सप्ताह तक टीम को यहां रहना है। टीम मौके पर अपना काम कर रही है। कंसलटेंसी एजेंसी को कोरबा में रहकर यह तय करना है कि रूमगढ़ा हवाई पट्टी की भौगोलिक स्थिति और दृश्यता संबंधी संरचना का स्तर क्या है। वर्तमान में जो स्थान इसके लिए उपलब्ध है, वह व्यवसायिक उड़ानों के लिए पर्याप्त है अथवा नहीं। मौके पर जो सुविधाएं हैं उनकी स्थिति और आगे क्या कुछ करना आवश्यक होगा। इसके अतिरिक्त मौके पर क्या कुछ कठिनाइयां कायम है और इनमें क्या सुधार करना जरूरी है। कंसलटेंसी एजेंसी को समग्र रूप से यहां की स्थिति का अध्ययन करने के साथ संबंधित बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को देनी होगी। पूरा काम तकनीकी रूप से करना है। सर्वेक्षण के दौरान उपलब्ध होने वाले तथ्यों की जानकारी राज्य सरकार को देने के पश्चात इस कड़ी में आगे का काम क्रियान्वित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here