कोरबा जिले के पशु चिकित्सालय भैसमा द्वारा अपने मातहत 42 ग्रामों में से चयनित ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गौरतलब हो कि बरसात के समय में पशुओं में मौसमी बीमारियों के साथ साथ अन्य संक्रामक बीमारियों की सम्भावना बढ़ जाती है।
चूंकि भैसमा क्षेत्र में मवेशी बाजार लगती है जिसमे दूरस्थ स्थलों से भी बिक्री हेतु मवेशी लाए ले जाए जाते हैं इससे संक्रामक बीमारियों की संभावना और बढ़ जाती है इसे ध्यान में रखते हुए यहां पदस्थ चिकित्सकीय अमले और गौ सेवकों के सहयोग से ढोंगदरहा, चाकामार, कटबीतला, रौनाढाप उरगा में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे घावों के लिए कोरबोलिक पाउडर किलनी नाशक दवा टी टिकिंग और बीमार पशुओं को निशुल्क उपचार शिविर स्थल (गौठान) में किया गया। भैसमा पशु चिकित्सालय 42 ग्राम का वृहद क्षेत्र में स्थित है इस कारण सभी चिकित्सालय तक नही पहुंच पाते हैं ऐसे में चिकित्सकीय अमला सक्रिय होकर संबंधित ग्रामों में जाकर पशुपालकों को समय समय पर सेवा प्रदान करते रहते हैं। उक्त शिविरों के चिकित्सकीय अमले में डा. सतीश राठौर, राजकमल कुर्रे, सीमा कंवर ईश्वर श्रीवास, मनोज भारद्वाज, मनीराम, लखन पटेल तथा ग्रामों के पशुपालक गौठानों के अध्यक्ष समूह के सदस्यों सहित अन्य ग्रामीणों की सहभागिता सराहनीय रही।