नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों की ऊंची कूद में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी प्रवीण कुमार को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से ही उन्हें यह सफलता मिली है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘पैरालंपिक में रजत पदक जीतने वाले प्रवीण पर हमें गर्व है। यह पदक उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्हें भविष्य के लिये शुभकामनाएं।’
गौरतलब है कि प्रवीण ने पुरूषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल करते हए रजत पदक अपने नाम किया। इसी के साथ ही इन खेलों में भारत के पदकों की संख्या कुल मिलाकर 11 तक पहुंच गई है। इस खिलाड़ी ने पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए ही 2.07 मीटर की रिकार्ड कूद लगाकर एशियाई रिकार्ड भी बना दिया।