दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा शहरी गरीबो को उनके मुहल्ले बस्ती में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रारंभ किये गये जन कल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का अच्छा प्रतिसाद् मिल रहा है । खासकर कोरोनाकाल के बाद इस योजना के प्रति लोगो का विष्वास बढ़ा है । इसका आंकलन अगस्त माह में लाभान्वित मरीजों से किया जा सकता है । नगर निगम एवं एम.एम.यू. डॉक्टरर्स एवं स्टॉफ के संयुक्त प्रयास से अगस्त माह में कुल 96 केम्प लगाकर लगभग 13,000 मरीजो को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देकर इस योजना से लाभान्वित किया गया । जिसमें 24 प्रतिशत पुरूष, 39 प्रतिशत महिला एवं 37 प्रतिशत् बच्चे शामिल है ।