भिलाई चरोदा शराब दुकान के पास कार में जिंदा जले युवक के साथ कोई और शख्स नहीं था। जिस राजा जैन के मृतक होने का फिलहाल संदेह है, वह अपनी कार में घर से घटना स्थल तक अकेले पहुंचा था। इस बात का खुलासा सीसी टीवी कैमरे के फुटेज से हुआ। कार मे किसी दूसरे शख्स की पुष्टि सीसी टीवी फुटेेज में नहीं होने से मृतक युवक के राजा जैन होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
बीते मंगलवार को चरोदा में पंचशील नगर पश्चिम स्थित शराब दुकान के पास मारुति रिट्ज कार में आग लग जाने से उस पर सवार युवक की मौत हो गई थी। कार चरोदा निवासी राजा जैन (38 वर्ष) की थी और घटना से कुछ देर पहले वह उसी कार में घर से निकला था। इस लिहाज से मृतक के राजा जैन होने की पूरी संभावना है। लेकिन आग में जली लाश की पहचान नहीं हो पाने से पुलिस ने डीएनए टेस्ट का सहारा लिया है। फिलहाल डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट सप्ताह भर में आ जाने की बाद मृतक की पहचान पर उभरा सवालिया निशान हट जाने का अनुमान है।
इस बीच भिलाई-3 पुलिस के द्वारा लगभग पांच सौ से भी अधिक सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जाने के बाद यह साफ हो गया है कि राजा जैन अपनी कार में घर से निकलकर घटना स्थल तक अकेले ही पहुंचा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजा जैन के चरोदा जैन मंदिर के पास स्थित निवास से घटना स्थल तक पहुंचने के लिए दो रास्ते हैं। पहला रास्ता चरोदा से फोरलेन सड़क पर काली मंदिर तक आकर सत्संग भवन मार्ग होते हुए घटना स्थल की ओर जाता है। दूसरा रास्ता चरोदा से फोरलेन सड़क पर सिरसा गेट चौक, फिर उमदा रोड होकर ड्रीमसिटी के पीछे से चरोदा शराब दुकान होकर गुजरता है। पुलिस ने इन दोनों रास्तों पर लगे पांच सौ से भी अधिक सीसी टीवी कैमरे के फुटेज प्राप्त कर बारीकी से मुआयना किया। इसमें यह पता चला कि राजा जैन घर से कार में निकलकर सिरसा गेट चौक पहुंचा।
फिर उमदा रोड होते हुए ड्रीमसिटी के पीछे रास्ते से घटना स्थल तक गया। घर से निकलकर घटना स्थल तक पहुंचने तक कार में राजा जैन अकेले ही सवार था, यह सीसीटीवी फुटेज में साफ पता चल रहा है।
पुलिस ने दिया तर्क, जतायी आत्महत्या की आशंका
सीसीटीवी फुटेज ने यह साफ कर दिया है कि जिस कार में आग लगने से एक युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई है उसे राजा जैन अकेले चलाते हुए घटना स्थल तक पहुंचा था। इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे के विशेषज्ञों के द्वारा आत्महत्या की आशंका जतायी जा रही है। इसके लिए तर्क दिया जा रहा है कि कार चरोदा से घटना स्थल के बीच जिस रास्ते से गुजरी है उसमें किसी और के सवार होते सीसी टीवी फुटेज में दिखाई नहीं पड़ रहा है। ऐसे में यह घटना आत्महत्या ज्यादा लग रही है। अगर हत्या के बाद कार को आग के हवाले किया जाता तो घटना स्थल से पहले के सीसी टीवी कैमरे में किसी अन्य व्यक्ति की मृतक से मुलाकात का फुटेज जरुर मिलता। लेकिन ऐसा नहीं होने से यह एक आगजनी की स्वाभाविक दुर्घटना या फिर आत्महत्या हो सकती है।