Home छत्तीसगढ़ श्रीमती भेंड़िया ने दिव्यांग दम्पतियों को प्रदान की 50 हजार रूपए की...

श्रीमती भेंड़िया ने दिव्यांग दम्पतियों को प्रदान की 50 हजार रूपए की विवाह प्रोत्साहन राशि

44
0

रायपुर। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अपने प्रभार जिले धमतरी प्रवास के दौरान बीते दिनोें दो दिव्यांग जोड़ों को 50-50 हजार रूपए का चेक वितरित किया। यह राशि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम अर्जुनी के दिव्यांग श्री सोमनलाल विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी श्रीमती भुनेश्वरी तथा ग्राम धौराभाठा (पुरी) के दिव्यांग श्री मिश्रीलाल साहू व श्रीमती हेमलता साहू को प्रदान की गई। श्रीमती भेंड़िया ने इस अवसर पर दम्पतियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण और अधिकरी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांग दम्पतियों के सुखद वैवाहिक जीवन यापन के लिए 50 हजार रूपए की राशि प्रोत्साहनस्वरूप प्रदान की जाती है।
सत्ताईस साल के श्री सोमनलाल दोनों पैरों से निःशक्त हैं और 50 प्रतिशत अस्थिबाधित हैं। श्री विश्वकर्मा ने राज्य सरकार का आभार प्रगट करते हुए कहा कि 50 हजार रूपए मिलने से उन्हें अपने दैनिक जीवन की जरूरतें पूरी करने में आसानी होगी। उन्होंने कुछ रकम बचाकर भविष्य के लिए जमा करने की बात भी कही। इसी तरह दोनों पैरों से दिव्यांग श्री मिश्रीलाल 60 प्रतिशत निःशक्त हैं। उन्होंने कहा कि 50 हजार रूपए उनके लिए काफी बड़ी रकम है। इससे उनकी जरूरतें पूरी होने के साथ भविष्य सुरक्षित करने में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here