Home मध्य प्रदेश प्रदेश में 24 घंटे में 11 नए कोरोना के मामले

प्रदेश में 24 घंटे में 11 नए कोरोना के मामले

16
0

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। कोरोना संक्रमण के छोटे जिलों को जद में लेने से चिंता बढ़ रही है। गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे में 11 नए केस मिले है। इसमें भोपाल में एक 8 साल का बच्चा संक्रमित आया है। वहीं, तेलंगाना से छुट्?टी मना कर लौटा एक एयरफोर्स का जवान भी बैतूल में पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा इंदौर में 4, सागर में 3, खरगौन और जबलपुर में भी 1-1 नए मामले आए है।
राजधानी में 13 दिन में 108 नए केस मिले है। इसमें सबसे ज्यादा मामले भोपाल, इंदौर, जबलपुर जिलों के है। अब कोरोना का संक्रमण छोटे जिलों को भी जद में ले रहा है। बैतूल जिले के आमला में 19 दिन बाद एक संक्रमित मिला है। आमला स्थित एयरफोर्स के बेस पर ड्यूटी करने वाला जवान तेलंगाना से छुट्टी मना कर ड्यूटी ज्वाइंन करने पहुंचा था। यहां पर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे भी हल्की सर्दी खांसी और जुकाम है। इससे एक दिन पहले विदिशा में भी केरल से लौटे एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आया था। वहीं, सागर में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 3 नए केस मिले है। खरगोन में भी 1 संक्रमित मिला है। कोरोना संक्रमण की जद में छोटे जिले आने से चिंता बढ़ती जा रही है। बता दें सरकार लगातार कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते टेस्टिंग बढ़ा रही है। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है।
प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 186 लोगों की कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 7 लाख 81 हजार 579 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 516 की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 3 कोरोना मरीज ठीक हुए है। अभी प्रदेश में 91 एक्टिव केस है। कोरोना का रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट 0.01 प्रतिशत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here