मुरैना । मुरैना नगर निगम में हुए विकास कार्यों की हकीकत जनता के सामने लाने के लिए शहर के युवाओं ने एक टीम बनाई है। युवाओं की यह टीम नगर निगम से विकास कार्यों का हिसाब मांगेगी और भ्रष्टाचार के मामलों पर आवाज बुलंद करेगी। इस टीम के सदस्य संजय दंडोतिया सत्येन्द्र सिंह तोमर, अनिरुद्ध तोमर, दिलीप डंडोतिया, राहुल पचौरी, रविन्द्र यादव, पवन भारद्वाज, भरत शर्मा, नीरज भदौरिया, आशीष शर्मा, ताराचंद शिवहरे, मनोज छारी, विनोद सिंह तोमर आदि को शामिल किया गया है। युवाओं ने बताया कि मुरैना नगर निगम को बने हुए छह साल हो गए हैं, इन छह साल में शहर विकास का क्या खाका तैयार हुआ और उस पर कितना अमल हुआ वह जनता के सामने आना चाहिए। युवाओं का कहना है, कि मुरैना शहर के विकास के लिए नगर निगम बनाया गया था, लेकिन इन छह सालों में मुरैना शहर आगे बढ़ने के बजाय 15 साल पिछड़ गया है। ट्रांसपोर्ट नगर धरातल पर आया नहीं, सीवर प्रोजेक्ट का काम अधूरा है। हॉकर्स जोन, पार्कों के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च हुए, लेकिन पार्क और हॉकर्स जोन आज तक काम में नहीं आ सके। युवाओं ने कहा, कि निगम में बहुत से ऐसे कार्य जो कागजों में हुए धरातल पर कुछ नहीं हुआ। कुछ लोगों ने खुद पैसा कमाने के लिए बनी हुई सड़क पर सड़क बना दी। पार्क बार बार बना दिए। अफसरों ने कमीशन के लिलए बहुत सारे ठेकेदारों का भुगतान रोक दिया है। निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए कोई प्लान नहीं है, जबकि शहर में कई व्यवसायिक इमारतें है, जिनसे ननि राजस्व वसूल नहीं कर पा रहा लेकिन अधिकारी उनसे वसूली करते हैं। अंधेरी यहां तक है, कि निगम के 80 प्रतिशत कर्मचारी आते ही नहीं है। युवाओं के अनुसार ऐसे कईयों मुद्दे हैं, इन सब को लेकर दो दिन बाद 20 सदस्यीय यह टीम 20 बिंदु के ज्ञापन के माध्यम से नगर निगम कमिश्नर से शहर विकास का हिसाब माँगेगी। उसके बाद हर वार्ड में टीम तैयार कर मुरैना विकास के लिए आंदोलन करेंगे।