Home मध्य प्रदेश राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 द्वारा विभन्न उत्कृष्ट कार्य किए गए

राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 द्वारा विभन्न उत्कृष्ट कार्य किए गए

36
0

भोपाल। राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 द्वारा बुधवार को विभन्न उत्कृष्ट कार्य किए गए :-
-भोपाल में राजा भोज प्रतिमा के पास तालाब मे कूदकर जान देने पहुँची थी महिला, डायल-100 जवानों ने महिला को बचाया
जिला भोपाल के थाना तलैया क्षेत्र से एक युवक ने डायल 100/112 पर कॉल कर सूचना दी कि उसकी पत्नी नाराज होकर राजा भोज प्रतिमा के पास बड़े तालाब मे कूदकर जान देने के इरादे से गयी है, जल्द पुलिस मदद की जरूरत है। घटना की सूचना दिनाँक 01-09-2021 को डायल-100/112 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में प्राप्त हुई । तत्काल भोपाल जिले की डायल-100/112 वाहन क्र.23 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100/112 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक कल्याण सिंह कुशवाहा और पायलेट सुनील मालवीय तत्काल राजा भोज प्रतिमा तालाब के पास पहुँचे घरेलू कलह के कारण 23 वर्षीय महिला घर से नाराज होकर आई थी एफ़आरवी के जवान ने महिला को ऐसा कदम न उठाने की समझाईश दी । महिला का पति भी घटना स्थल पर आ गया था दोनों को एफ़आरवी मे बैठाकर पुलिसकर्मी काउंसिलिंग तलैया हेतु थाने लाये । डायल-100/112 जवानों की तत्परता से समय रहते महिला को बचाया गया।
थाना पिपलोद क्षेत्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने किया जहरीले कीटनाशक पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान
जिला खंडवा के थाना पिपलोद क्षेत्र के भूटनीखेड़ा गाँव मे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया परिजन उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ीखेड़ा लेकर आ गए, गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय खंडवा रिफर किया गया है। चिकित्सा वाहन व्यस्त होने एवं अस्पताल पहुँचने का अन्य कोई साधन नहीं मिल रहा है, जल्द पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100/112 भोपाल में दिनाँक 31-08-2021 को प्राप्त हुई। खंडवा जिले की डायल-100/112 वाहन क्र.12 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100/112 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक श्याम लाल, पायलेट विशाल महाजन द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीला कीटनाशक पदार्थ खा लिया था परिजन उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ी खेड़ा लेकर आए चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया । बुजुर्ग की हालत बिगड़ रही थी जिला अस्पताल ले जाने का कोई साधन नहीं मिलने पर परिजन द्वारा डायल-100/112 सेवा से मदद माँगी गयी। डायल-100/112 स्टाफ द्वारा पीड़ित व्यक्ति को परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय खंडवा में भर्ती कराया जहाँ पीड़ित व्यक्ति को उपचार मिला ।
कटनी मे चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुआ 50 वर्षीय व्यक्ति, डायल-100 एफ़आरवी ने पहुँचाया अस्पताल
जिला कटनी थाना कोतवाली क्षेत्र के खिरहनी फाटक के पास आउटर पर एक व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास मे घायल हो गया है, अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना कॉलर ने दिनाँक 31-08-2021 को डायल 100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । सूचना प्राप्ति पर तत्काल कटनी जिले की डायल-100 वाहन क्र.01 को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक पंजाब सिंह और पायलेट विजय चौहान द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि व्यक्ति खिरहनी फाटक के पास आउटर पर चलती ट्रेन से उतर रहा था संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था । डायल-100 स्टाफ ने घायल व्यक्ति को तत्काल एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय कटनी मे भर्ती कराया जहाँ उपचार किया जा रहा है। घटना की जाँच स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
-सतना मे अनियंत्रित होकर पलटा सवारी ऑटो, डायल-100 एफआरवी ने घायल व्यक्तियों को पहुँचाया अस्पताल
जिला सतना थाना उचेहरा क्षेत्र के पटिहट गाँव के पास एक सवारी ऑटो पलट गया है जिसमे 07 व्यक्ति के घायल होने की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100/112 भोपाल में दिनाँक 31-08-2021 को प्राप्त हुई। सतना जिले की डायल-100/112 वाहन क्र.17 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया साथ ही थाना उचेहरा को भी सूचना दी गयी । डायल-100/112 एफ.आर.व्ही. मे तैनात उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे ,आरक्षक अजय और पायलेट कौशल बर्मन ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया की सवारी ऑटो में 10 व्यक्ति सवार थे सामने से आ रही मोटरसाईकिल को बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था । घटना मे एक 7 वर्षीय बालक, 02 महिलाएं और 04 पुरुष कुल 07 लोग घायल हो गए थे। डायल-100/112 एफ.आर.व्ही. वाहन एवं चिकित्सा वाहन द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल उचेहरा पहुँचाया गया जहाँ उन्हे उपचार मिला। थाना उचेहरा द्वारा घटना की जाँच की जा रही है ।
-धनगाँव बस स्टैंड पर बस से उतर कर बिछड़ गयी थी 03 साल की मासूम , डायल 100 जवान ने बालिका को उसके परिजनों से मिलाया
जिला खंडवा थाना धनगाँव क्षेत्र मे एक 03 साल की बच्ची बस स्टैंड पर भटक रही थी जिसे स्थानीय व्यक्ति डायल 100/112 एफ़आरवी के पास लेकर पहुँचा और बताया यह बच्ची बस से उतरी थी और अपने परिजनों से बिछड़ गयी है । डायल-100/112 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक कुँवर सिंह और पायलेट याशीन अहमद ने आज दिनाँक 01-09-2021 को सूचना राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम भोपाल मे नोट करायी । आस पास पूछताछ करने पर पता चला कि चौहान ट्रेवल्स कि बस सनावद कि ओर गयी है तत्काल बस कि सूचना थाना सनावद को दी गयी साथ ही बस के कंडेक्टर से संपर्क कर बच्ची के संबंध मे यात्रियों से पूछताछ करने को कहा गया । बस कंडेक्टर द्वारा बस में बच्ची के परिजन का पता लगाया गया, बच्ची का नाम तनु है जो अपनी नानी धमाई बाई और मौसी के साथ ग्राम दुल्हार फाटा से पीथमपुर जा रही थी, बच्ची की नानी भी बच्ची को अपने पास न पाकर परेशान थी । डायल-100/112 की सूचना पर थाना सनावद स्टाफ ने बस के पास पहुँचकर बच्ची की नानी और मौसी को दूसरी बस में बैठाकर धनगाँव के लिए वापस भेजा गया । थाना धनगाँव डायल-100/112 एफ.आर.व्ही. क्र.15 के पुलिस जवान द्वारा बच्ची तनु को उसकी नानी से मिलाया गया । पूरे घटनाक्रम के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने डायल 100/112 जवानों कि सराहना की और आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here