Home मध्य प्रदेश इलाज से बेहतर बचाव है – डेंगू एवं मलेरिया से स्वयं को...

इलाज से बेहतर बचाव है – डेंगू एवं मलेरिया से स्वयं को बचाएं :डीएमओ दुबे

12
0

भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के निर्देशन व जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे के नेतृत्व में नेहरू नगर पुलिस लाइन पार्क के पास डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण के लिये मलेरिया विभाग, नगर निगम व एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया एवं जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी अखलेश दुबे ने बताया कि इलाज से बेहतर होता है बचाव करना। इसलिए मच्छरों से बचने के लिए घर के दरवाजों और खिड़कियों में लोहे की जाली लगवाएं। कोशिश करें कि फुल पैंट और फुल स्लीव वाले कपड़े पहनें ताकि आपका शरीर पूरी तरह ढका रहे और मच्छर न काट सकें। घर के आसपास हमेशा सफाई रखें और पानी न जमा होने दें। मच्छर पानी में ही अंडे देते हैं इसलिए कूलर की टंकी, आसपास के गड्ढों या ऐसी किसी भी जगह पानी जमा न होने दें।मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करे. सोते समय क्वायल, फ़ास्टकार्ड, अगरवत्ती, स्प्रे, क्रीम आदि का प्रयोग करें अगर कुछ भी नहीं हो तो नीम की पत्ती डालकर धुँआ करे. तालाबों में गम्बुसिया मछली डाले ।
जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना फैमिली हेल्थ इंडिया भोपाल डॉ. संतोष भार्गव द्वारा उपस्थित लोगों को डेंगू एवं मलेरिया जनजागरूकता हेतु प्रेरित किया साथ ही कहा कि वर्तमान में डेंगू एवं मलेरिया से बचाव आवश्यक है, ये समय बहुत खतरनाक है। अतः बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाए। साथ ही उपस्थित लोगों से कहा कि आप खुद छोटे छोटे प्रयास करके डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारी से बच सकते है।
जिला सलाहकार श्रीमती रुचि सिलाकारी ने बताया कि आज जिले में कुल 1178 घरों का सर्वे किया जिसमें कुल 130 सकारात्मक कंटेनरों में लार्वा पाया जिसे नष्ट किया साथ ही एन्टी लार्वा गतिविधि की गई।
स्थानीय पार्षद श्रीमती संतोष कसाना ने शिविर के दौरान कहा कि नियमित इस तरह शिविर होने से निश्चित लोगो को फायदा मिलेगा एवं लोग डेंगू एवं मलेरिया के प्रति जागरूक होंगे। मलेरिया निरीक्षक उर्मिला सिंह के नेतृत्व में टीम ने स्वास्थ्य शिविर के दौरान पैम्फलेट्स बांटे व लार्वा सर्वे किया गया। जिसमें उपस्थित लोगो की मलेरिया की जांच की गई। इस दौरान मलेरिया निरीक्षक देवी सिंह चौहान सहित मलेरिया विभाग, नगर निगम व एम्बेड परियोजना की टीम उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here