भोपाल। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन सीबीएसई अब यूनिसेफ के साथ मिलकर विद्यार्थियों को करियर से संबंधित गाइडेंस देगा। इसके लिए आनलाइन करियर काउंसिलिंग पोर्टल शुरू कर दिया है। इस पोर्टल के माध्यम से करियर, पाठ्यक्रमों ,छात्रवृति और प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। यह पोर्टल कक्षा 9वी से 12वी तक विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है। विद्यार्थियों को भाषाई संबंधी दिक्कत न आए, इसके लिए इसे क्षेत्रीय भाषाओं में शुरू किया गया है। पोर्टल मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में भी उपलब्ध है। हर स्कूल से दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पोर्टल में करियर काउसंलर और टीचर डेश बोर्ड भी होंगे,जो विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
हर विद्यालय में होगा करियर काउंसिलिंग केंद्र
सीबीएसई ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद करियर का चुनाव करने में काफी परेशान होना पड़ता हैं। उन्हें काउंसलर की तलाश रहती है, लेकिन अब उनके टीचर ही काउसंलर बनेंगे। बोर्ड के आदेशानुसार हर विद्यालय में करियर गाइडेंस और काउंसिलिंग सेंटर बनाया जाएगा। बोर्ड द्वारा विद्यालय के प्राचार्यों को इसकी जानकारी सर्कुलर से दी गई है। इन सेंटर के अलावा बोर्ड की ओर से एक आनलाइन पोर्टल भी शुरू किया जा रहा है। इससे देशभर का काई भी विद्यार्थी घर बैठे ही संचालित कर सकेगा और करियर की हर जानकारी हासिल कर सकेगा। इस केंद्र में एक शिक्षक 9वी व 10वी के विद्यार्थी को पढ़ाने वाला,जबकि दूसरा 11वी व 12वी के विद्यार्थी को पढ़ाने वाला होगा। बोर्ड की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। विद्यार्थी देशभर के कालेजों और पाठ्यक्रम की जानकारी ले सकेंगे।