चंडीगढ । हरियाणा सरकार ने कहा है कि टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज सिंहराज अधाना को ढाई करोड़ रुपये नकद इनाम देने के साथ ही सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। राज्या के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अधाना ने अपने प्रदर्शन से हरियाणा और पूरे देश के लोगों का दिल जीता है। उन्होंने एक बयान में अधाना को बधाई दी और बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना भी दी हैं। गौरतलब है कि पहली बार पैरालिंपिक खेलों में भाग ले रहे अधाना ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच वन स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है। 39 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कुल 216.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने छठे स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई थी।
इसी के साथ ही भारत का टोक्यो पैरालिंपिक निशानेबाजी में यह दूसरा पदक मिला है। इससे सोमवार को महिला वर्ग में भारत की अवनि लेखरा ने आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में स्वर्ण पदक जीता था। इसी के साथ ही इन खेलों में भारत के पदकों की तादाद बढ़कर 10 पहुंच गई है। हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले सिंहराज ने केवल चार साल पहले ही निशानेबाजी शुरु की थी।