भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य शासन एवं नगर निगम भोपाल द्वारा सतत्् रूप से वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में मंगलवार को निगम के सभी 85 वार्डों में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन शिविरों में 08 हजार 095 नागरिकों ने कोविड वैक्सीन लगवाई। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु कोविड वैक्सीन सुगमतापूर्ण ढंग से लगाने के निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण से नागरिकों को सुरक्षित रखने हेतु कोविड वैक्सीनेशन के तहत नगर निगम द्वारा मंगलवार को शहर के सभी 85 वार्डों में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए गए। वैक्सीनेशन शिविरों में निगम के जोन क्र. 01 के अंतर्गत 370 नागरिकों ने कोविड वैक्सीन लगवाई जबकि जोन क्र. 02 में 198, जोन क्र. 03 में 401, जोन क्र. 04 में 227, जोन क्र. 05 में 349, जोन क्र. 06 में 375, जोन क्र. 07 में 106, जोन क्र. 08 में 307, जोन क्र. 09 में 824, जोन क्र. 10 में 445, जोन क्र. 11 में 412, जोन क्र. 12 में 366, जोन क्र. 13 में 442, जोन क्र. 14 में 821, जोन क्र. 15 में 860, जोन क्र. 16 में 180, जोन क्र. 17 में 511, जोन क्र. 18 में 502 तथा जोन क्र. 19 में 399 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई।