भोपाल । नगर निगम द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के सम्पत्तिकर में दी जा रही 6 प्रतिशत की विशेष छूट एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा बकाया करों की राशि जमा करने पर अधिभार में दी जा रही विशेष छूट के अंतिम दिन करदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और निगम के जोन/वार्ड कार्यालयों तथा नागरिक सुविधा केन्द्रों पर करदाताओं का दिनभर तांता लगा रहा तथा समाचार लिखे जाने तक 11 हजार 400 से अधिक करदाताओं ने 12 करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक की राशि करों के रूप में निगम कोष में जमा कराई। करदाताओं द्वारा करों की राशि जमा करने का क्रम निरंतर जारी है।
नगर निगम द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर 31 अगस्त 2021 तक जमा करने पर दी जा रही 6 प्रतिशत की विशेष छूट एवं राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार एवं किराया आदि की बकाया राशियों का भुगतान भी 31 अगस्त 2021 तक करने वाले करदाताओं को बकाया राशि में अधिभार में दी जा रही छूट का मंगलवार को अंतिम दिन था। संपत्तिकर व अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ उठाने हेतु करदाताओं की भीड़ दिन भर निगम के जोन/वार्ड कार्यालयों एवं नागरिक सुविधा केन्द्रों पर लगी रही। समाचार लिखे जाने तक 11 हजार 400 से अधिक करदाताओं ने 12 करोड़ 57 लाख रूपये से अधिक की राशि विभिन्न करों के रूप में जमा कराई।
निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी के निर्देश पर निगम के सभी जोन/वार्ड कार्यालय एवं नागरिक सुविधा केन्द्र विगत एक सप्ताह से अधिक समय से अवकाश के दिन एवं कार्यालयीन दिवसों में प्रतिदिन देर शाम तक खुले रखे गए ताकि नागरिकों को करों की अदायगी में सुविधा हो और अधिक से अधिक करदाता सम्पत्तिकर एवं अधिभार में दी जा रही छूट का लाभ ले सके। निगम आयुक्त श्री चौधरी के निर्देश पर मंगलवार को भी देर रात्री तक निगम के जोन/वार्ड कार्यालय एवं नागरिक सुविधा केन्द्र निरंतर कार्य कर रहे है और करदाताओं से सुविधापूर्ण ढंक से करों की राशि निगम कोष में जमा कराई जा रही है।
नगर निगम भोपाल द्वारा चालू वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर 31 अगस्त 2021 तक जमा करने पर दी जा रही 6 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ बड़ी संख्या में करदाताओं ने उठाया और संपत्तिकर के 08 हजार 839 करदाताओं तथा जल उपभोक्ता प्रभार के 2592 करदाताओं सहित कुल 11 हजार 431 करदाताओं ने 12 करोड़ 57 लाख 83 हजार रूपये से अधिक की राशि जमा कराई।