कोरबा जिले के पाली मेन रोड में शिव मंदिर के पास अपनी बाइक मरम्मत के लिए गैरेज में छोड़कर पैदल किराना सामान ले रहे युवक को ठोकर मारके मृत्युकारित करने वाले अज्ञात ट्रेलर वाहन की पाली पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत ग्राम अलगीडांड निवासी अपनी बाइक से आवश्यक किराना सामान लेने तथा वाहन में कुछ सुधार कार्य करवाने के लिए पाली आया था। पाली मेन रोड स्थित एक गैरेज में जहां उसका साला दुपहिया वाहन मेकेनिक का काम करता है। वहां उसकी देखरेख में अपनी वाहन को सुधार कार्य के लिए छोड़कर पैदल सड़क के उस पार किराना सामान लेने गया। वहां से वह किराना सामान खरीदकर लौट रहा था।
बताया जाता है कि इसी दौरान अज्ञात ट्रेलर वाहन जो कटघोरा की ओर से आ रहा था। उसके चालक ने उसे रौंद कर भाग निकला। दुर्घटना में ट्रेलर वाहन के रौंदे जाने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत उसे पीएम के लिए पाली सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया। पाली पुलिस ने मृतक के साले की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रेलर वाहन के चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 223-21 धारा 304, भादवि के तहत दुर्घटना के दौरान मृत्युकारित किये जाने का अपराध पंजीबद्ध कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना कर रहे उप निरक्षक नारायण लहरे ने बताया कि दुर्घटनाकारित वाहन एवं चालक की पतासाजी हेतु नाके से भी उस समय गुजरने वाले ट्रेलर वाहनों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। जिससे कि आरोपी वाहन को जब्त कर उसके चालक को पकड़ जा सके।