Home समाचार लक्ष्मीपुर के ग्रामीण सड़क और पेयजल समस्या से जूझ रहे, बुनियादी सुविधाओं...

लक्ष्मीपुर के ग्रामीण सड़क और पेयजल समस्या से जूझ रहे, बुनियादी सुविधाओं से आज तक वंचित

23
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।


आजादी के बाद से लक्ष्मीपुर गांव के कुछ मुहल्लों में पक्की सड़क नहीं बनाई गई है। पानी निकासी की सुविधा तो दूर बरसात के दिनों में ग्रामीणों का मुख्य रोड तक पहुंचने तक का रास्ता बंद हो जाता है। ग्रामीण गांव में रहते हुए भी बदहाली का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मगर अभी तक गांव में शासन व प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। सुविधाएं नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ  आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई गई। लेकिन इस गांव की समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने गांव की दुर्दशा सुधारने के साथ ही पक्की सड़कें और नाली का निर्माण कर पानी की व्यवस्था कराई जाने की मांग की है। दरअसल लक्ष्मीपुर गांव में कुछ मुहल्ले के लोग आज भी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं। गांव के कई मोहल्लों में पक्की रोड बनाई गई है तो कई मोहल्लेवासी दलदल से होकर गुजर रहे हैं। साथ ही पीने के पानी की भी सुविधा नहीं है। ग्रामीण सरकार की मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित रहकर दलदल में चलने को मजबूर हैं। बदहाली में जीवन व्यतीत कर रहे इस गांव के लोग कई बार शासन व प्रशासन का दरवाजा खटखटा चुके हैं पर आज तक इन्हें सड़क और पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here