धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल के रुपुंगा वन क्षेत्र में दो हाथी विचरण करते देखा गया है। किसी प्रकार की कोई घटना न घाटे इस लिए ग्रामीण सावधानी बरते। हाथी विचरण की खबर अब इस क्षेत्र के लिए आम बात हो गई है। वन मण्डल धरमजयगढ़ क्षेत्र में प्रतिदिन पचास से भी ज्यादा हाथी विचरण करते हैं।लेकिन गाँव किनारे आने से लोगों को चिंता हो जाती है। क्योंकि रात में गाँव में भी घुसकर नुकसान पहुंचाते हैं। अभी दोपहर को वनक्षेत्र रुपुंगा परिसर में दो हाथी को विचरण करते देखा गया है। जो गितकुंवारी जंगल की ओर से आए हैं। इस क्षेत्र में आवागमन करने वालों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। धरमजयगढ़ क्षेत्र में हाथी और इंसान में कभी हाथी को इंसान मौत के घाट उतार रहे हैं तो कभी इंसान को हाथी मौत के घाट उतार रहे हैं। इसलिए हाथी विचरण क्षेत्र के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।