जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कल जन्माष्टमी है जिसे पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। राधाकृष्ण मंदिर धरमजयगढ़ में इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने समिति द्वारा निर्णय लिया गया है। कोरोना के कारण पिछले वर्ष सांकेतिक रुप से यह उत्सव मनाया गया था। गायत्री मंदिर प्रांगण में संध्या 7 बजे से सुशील बगान एवं टीम द्वारा भजन संध्या प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं एंकर तनय जैन के साथ लाइव गेमिंग एन्ड मस्ती कंपीटिशन खेल खेला जाएगा। जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त में भव्य आतिशबाजी की जाएगी। जन्मोत्सव के बाद भोग भंडारे प्रसाद वितरण किया जाएगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए जन्मोत्सव मनाया जाएगा।